एमएस फार्म में आयोजित किया गया कलीराम डिग्री कॉलेज का वार्षिक उत्सव
वार्षिकोत्सव में पुरस्कार पाकर खिले मेधावियो के चेहरे
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल- क्षेत्र की अग्रणी शिक्षण संस्था चौधरी कलीराम डिग्री कॉलेज का भाटखेड़ी रोड स्थित चौधरी महेंद्र सिंह फार्म में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र सिंह, महेंद्र सिंह नौसरान, प्राचार्य डॉ. अमिता चौहान, वत्सराज त्यागी व संस्था सचिव रजनीश नौसरान द्वारा मां सरस्वती के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज के छात्रों छात्राओं ने अलग अलग गानों पर शानदार नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र सिंह ने कॉलेज के मैनेजमेंट एवं मेधावी छात्रों को कार्यक्रम की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्र जीवन में लक्ष्य बनाकर आने वाली चुनौतियों का सामना कर सकता है साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों की भी बड़ी जिम्मेदारी होती है कि वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण कराकर देश निर्माण में सेवा करने का मौका दें। संस्था सचिव रजनीश नौसरान ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए छात्र छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान कॉलेज की बीएससी टॉपर मुस्कान चौधरी, बीकॉम टॉपर प्राची देवी तथा बीए टॉपर जैम त्यागी को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अपनी मनमोहक प्रस्तुति देने वाले छात्र जलालुद्दीन, उजैफा, खुशी, तनु चौधरी, शालू, शांतिनी तथा सिमरन आदि को भी अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने पर वरिष्ठ पत्रकार मनसब अली परवेज, अजय अग्रवाल, पत्रकार एसडी गौतम, गुलफाम अली, हेमंत अरोड़ा, अनुज स्वामी, राजकुमार शर्मा, ओपी जैन, शाहनवाज मलिक समेत आदि को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान चौधरी महेंद्र सिंह नौसरान, संजय भट्टी, अमजद प्रधान, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सतपाल भाटी, लविश कुमार, अशोक रोहिला, प्रियांशु चौधरी व ईशान समेत सैकड़ों छात्र छात्राए मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ