सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज में 37वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
शुक्रवार को क्षेत्र के गांव जंधेड़ा समसपुर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटर कालेज में 37 वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाग लेकर कॉलेज परिवार को शुभकामनाएं दीं। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पिछड़ा आयोग के सदस्य मेला राम पंवार व औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी के प्रतिनिधि कृष्ण चन्द सैनी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नक्षत्र पँवार ने कॉलेज की प्रबंध समिति को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य व प्रयास करने पर बधाई देते हुए विद्यालय की निरंतर प्रगति और उत्कृष्ट शैक्षिक उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए प्रेरणादायक संदेश देते हुए कहा कि छात्र अपने लक्ष्य को साध कर कड़ी मेहनत से शिक्षा ग्रहण करें तो उन्हें अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कालिज व बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इससे पूर्व बच्चों ने देश भक्ति, सामाजिक एकता व सौहार्द पर बल दिया। आज की युवा पीढ़ी को सामाजिक बुराइयों से दूर रहने का संदेश दिया इसके अलावा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजय पाल सिंह, नवीन चेयरमैन,अनिल प्रकाश, चेयरमैन ओमप्रकाश, विपिन, सनी पँवार, नरेश पँवार, विकास प्रधान, नकुल चौधरी, सचिन कुमार, किशोर चौधरी सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ