‘संवरता सहारनपुर’ का हुआ विमोचन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- दिल्ली रोड स्थित एक सभागार में स्मार्ट सिटी के कार्याे पर आधारित स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार की गयी कॉफी टेबल बुक ‘‘संवरता सहारनपुर’’ का विमोचन महापौर डॉ. अजय कुमार, मंडलायुक्त अटल कुमार राय,जिलाधिकारी मनीष बसंल, जिलाधिकारी अमेठी संजय चौहान(निवर्तमान नगरायुक्त), सीडीओ सुमित राजेश महाजन, वीसी एसडीए संतोष कुमार राय, अपर नगरायुक्त राजेश राय, मुख्य अभियंता निर्माण वी के सिंह व जीएम स्मार्ट सिटी दिनेश सिंघल आदि द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ