Ticker

6/recent/ticker-posts

मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ जूलॉजी के तत्वाधान में विश्व स्वास्थ दिवस के अवसर पर किया स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन

मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ जूलॉजी के तत्वाधान में विश्व स्वास्थ दिवस के अवसर पर किया स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर में स्कूल ऑफ जूलॉजी के तत्वाधान में विश्व स्वास्थ दिवस के अवसर पर स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ शिविर का उद्घाटन माननीय कुलपति प्रो विमला. वाई, कुलसचिव श्री वीरेंद्र कुमार मौर्य, परीक्षा नियंत्रक प्रो राजीव कुमार और पुवारंका स्वास्थ केंद्र से डॉक्टर अमित, डॉक्टर सहिया ने किया। 

माननीय कुलपति ने स्वास्थ शिविर में उपस्थित शिक्षकों और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिए स्वस्थ रहना जरूरी है, और अपने स्वास्थ को लेकर सभी को जागरूक होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आज महिलाओं में सबसे ज्यादा सर्वाइकल कैंसर के मामले बढ़ रहे है जिसके लिए सभी को सचेत रहना होगा और कहा कि तनाव भी सभी लोगो में बढ़ रहा है विशेष कर युवाओं तो इसलिए समय समय पर अपने स्वास्थ का जांच कराए, तथा देश के प्रधानमंत्री जी के द्वारा दिए गए ध्येय वाक्य फिट इंडिया मुहिम में अपनी भी भागीदारी सुनिश्चित करें। स्वास्थ शिविर में 170 लोगो की शुगर, बीपी, आंख का जांच किया गया। जूलॉजी विभाग के बच्चो के स्वास्थ शिविर में अपने बनाए हुए पोस्टरों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। इस अवसर पर जूलॉजी विभाग की डॉक्टर ममता चौधरी, डॉक्टर निधि त्यागी, डॉक्टर आरश्चवी,डॉक्टर संदीप    श्रीमती दिव्या सिंह, डॉक्टर विजय प्रताप सिंह, डॉक्टर सुधांशु कुमार सिंह, डॉक्टर मितिका, सुनीता सोनकर, कोमल त्यागी इत्यादि शिक्षक एवं छात्र छात्राएं और कर्मचारी गण उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व पर गुरमत समागम आयोजित