पूर्व ब्लॉक प्रमुख नक्षत्र पँवार ने भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जनता को दी जानकारी
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-भाजपा कार्यकर्ताओं ने चलो गाँव की ओर कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने का आह्वान किया।
भाजपा ज़िला संगठन के कार्यक्रम के अनुसार पूर्व ब्लॉक प्रमुख चौधरी नक्षत्र पँवार,डॉ किरण पाल,ग्राम प्रधान ललित पँवार आदि के साथ क्षेत्र के गाँव जगरौली पहुँचे और प्रवास किया।नक्षत्र पँवार की टीम ने ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।पूर्व ब्लॉक प्रमुख नक्षत्र पँवार ने कहा कि भाजपा सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम जनता के जीवन में खुशहाली लाने का काम किया है।प्रधानमंत्री आवास योजना ने करोड़ो ग़रीब लोगों का अपने पक्के घर के सपने को साकार किया है।सामूहिक कन्या विवाह योजना से अनेक ग़रीब बेटियों का विवाह संपन्न कराया गया है।आयुष्मान भारत योजना से गम्भीर बीमारियों से जूझ रहे गरीब लोगों को पाँच लाख रुपये के निशुल्क उपचार का उपहार दिया है।उन्होंने कहा कि ऐसी अनेक योजनाएं हैं जिनके कारण लोग सुखी हुए हैं।उन्होंने ग्रामीणों से भाजपा को और अधिक मजबूत बनाने का आह्वान किया।इस दौरान अध्यक्षता कर रहे जबर सिंह सहित समस्त बूथ समिति व ग्रामवासी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ