Ticker

6/recent/ticker-posts

रिजल्ट घोषित कर मेधावियों को

 रिजल्ट घोषित कर मेधावियों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

रिपोर्ट एसडी गौतम

नागल- कस्बा नागल के मेन बाजार स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय बढ़ेडी में रिजल्ट घोषित कर मेधावियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

प्रधानाध्यापिका श्रीमती बबीता देवी ने बताया कि एक वर्ष की कठिन मेहनत का परिणाम रिजल्ट के रूप में आज प्रस्तुत किया गया है जिसमें कक्षा छह में आयुष, अल्तमश व लक्ष्य और कक्षा सात में कार्तिक, अमजद, सानिब व सालिम तथा कक्षा आठ में आरिफ, वंश व सुहान ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान किया है। इस अवसर पर मेधावियों को सम्मानित करते हुए एसडी गौतम पत्रकार ने कहा कि आज के छात्र ही कल का भविष्य है क्योंकि शिक्षा के बिना तरक्की संभव नहीं है। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से अधिक मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बिरमपाल सिंह रहे। इस दौरान मौ. अय्यूब, संदीप कुमार, कलीराम व आयशा अंजुम समेत आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्कूलों द्वारा यूनिफार्म और किताबों की अनिवार्यता पर सख्ती, अभिभावक 17 अप्रैल को कर सकेंगे शिकायत दर्ज.