उत्तर प्रदेश राज्य यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सहारनपुर की बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने दिखाई पंच की ताकत, जीते दो स्वर्ण पदक
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-उत्तर प्रदेश राज्य यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सहारनपुर की बॉक्सिंग खिलाड़ियों नें दो स्वर्ण पदक जीतकर सहारनपुर का नाम गौरवान्वित कर दिया। प्रतियोगिता में पदक जीतने पर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
यूपी बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में अंडर 19 यूथ पुरुष एवं महिला उत्तर प्रदेश राज्य बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम, मेरठ में 11 से 14 अप्रैल 2025 तक किया गया। जिसमे सहारनपुर की ग्रसिका ने 54 से 57 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक व हिमानी ने 57 से 60 किलोग्राम भार वर्ग स्वर्ण पदक जीतकर नाम रोशन कर दिया। जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन सहारनपुर की सचिव रितू चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में सहारनपुर की टीम ने अंडर 19 यूथ महिला उत्तर प्रदेश राज्य बॉक्सिंग प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक के साथ चैम्पियन ट्रॉफी पर कब्जा किया।डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित स्वागत समारोह में पदक विजेता सहारनपुर की दोनो खिलाड़ियों को जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन सहारनपुर की सचिव रितू चौधरी, बॉक्सिंग कोच रुकसार बानो, तबरेज अहमद, बिट्टू, सहारनपुर मंडल कलारीपयट्टू संघ के सचिव मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी ने सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
0 टिप्पणियाँ