Ticker

6/recent/ticker-posts

महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन

महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी के निर्देशानुसार नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस संसदीय दल की नेता श्रीमती सोनिया गांधी एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध केंद्र सरकार के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय की कार्यवाही का विरोध करते हुए, जिला व महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में  पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन कर कांग्रेसजनों ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित एक मांगपत्र जिला प्रशासन को भी सौंपा । जिसके माध्यम से प्रवर्तन निदेशालय के असंवैधानिक एवं राजनैतिक दुरुपयोग को तुरंत बंद करने की राष्ट्रपति से मांग की गई ।

इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने कहा कि मोदी सरकार नेशनल हेराल्ड केस में आला कांग्रेस नेताओं पर जो आरोप लगा रही है, वे केवल राजनीतिक आरोप है और उनमें कोई सच्चाई नहीं । मनीष त्यागी ने कहा कि मोदी सरकार यह भूल रही है कि जिस नेहरू-गांधी परिवार पर वह ये मिथ्या आरोप लगा रही हैं, उस नेहरू-गांधी परिवार ने आजादी के संघर्ष के दौरान अपनी करोड़ों-अरबों की संपत्ति देश को दान कर दी थी । मनीष त्यागी ने कहा कि जांच तो अडानी-अंबानी  जैसे औद्योगिक घरानों की  होनी चाहिए, जिन्होंने भाजपा सरकारों के संरक्षण में देश की संपत्तियों को लूट कर अपने घरों में भर लिया ।  पूर्व प्रदेश सचिवगण अशोक सैनी, प्रवीण चौधरी व पूर्व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने कहा कि आज मोदी सरकार एक बार फिर अपने राजनीतिक विरोधियों को डरने धमकाने व राजनैतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है । वरुण शर्मा ने कहा की नेशनल हेराल्ड केस की आड़ में ईडी ने कांग्रेस की जिन संपत्तियों को सीज किया है वह केवल भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर ठीक उसी तरह हुआ है जैसे 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग ने कांग्रेस के बैंक खातों को सील करके किया था । पूर्व जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा ने कहा कि आज जब कांग्रेस के नेतृत्व में  बिहार से शुरू हुआ मोदी सरकार का विरोध पूरे देश में फैल रहा है, तब जनहित के मुद्दों से जनता का ध्यान भटकने के लिए, घबराहट में मोदी सरकार ने एक बार पुनः "ईडी शरणम् गच्छामि" के मंत्र का जाप  शुरू कर दिया है । गणेश दत्त शर्मा ने कहा कि इससे यह साफ हो गया कि भाजपा सभी संवैधानिक संस्थाओं को अपने फ्रंटल संगठनों की तरह इस्तेमाल कर रही है ।जनपद से बाहर होने के कारण आज जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा की अनुपस्थिति में महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया । प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली, पूर्व प्रदेश सचिवगण अशोक सैनी, प्रवीण चौधरी, पूर्व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा, पूर्व जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, पीसीसी सदस्यगण नरेंद्र शर्मा, धर्मवीर जैन, अक्षय चौधरी, अमरदीप जैन,  हरिओम मिश्रा, सेवादल जिला अध्यक्ष इमरान कुरेशी, आरिफ खान, सेठपाल बिट्टू, दुष्यंत राणा, ओम प्रकाश शर्मा, वतन सिंह राणा, इकराम खान, प्रभजीत सिंह, सोमपाल कश्यप, नीरज कपिल, मयंक शर्मा, भूपेंद्र सैनी, संयोग सैनी, गुलफाम अंसारी, भूपेंद्र शर्मा, दर्पण त्यागी, बरकत अंसारी, सतीश कश्यप, सतपाल बर्मन, राकेश मोहन शर्मा, नसीब खान, जमाल नजमी, यूनुस, असगर, करण सिंह चौहान, रवि जाटव, राकेश वर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस नेताओं के पुतले जालना, भाजपा की ओछी सोच और कुंठित मानसिकता का परिचायक-संदीप सिंह राणा