विकास भवन में अधिकारीयों व कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित कर डॉ. भीमराव आंबेडकर को किया नमन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर सोमवार को विकास भवन सभागार में प्रणय कृष्ण जिला विकास अधिकारी एवं परियोजना निदेशक डीआरडीए की अध्यक्षता में अधिकारीयों व कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित कर डॉ. भीमराव आंबेडकर को किया नमन,
प्रणय कृष्ण जिला विकास अधिकारी एवं परियोजना निदेशक डीआरडीए ने कहा की डॉ. भीमराव अंबेडकर का भारत के निर्माण में अतुलनीय योगदान रहा है। उन्होंने न केवल देश को एक समतामूलक संविधान प्रदान किया। सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आजीवन संघर्ष करते हुए समता, बंधुता और न्याय के मूल्यों को जनमानस में स्थापित किया। इस दौरान इंद्रपाल सिंह,उपायुक्त स्वत:रोज़गार, अलोक कुमार शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी,डॉ आर०के ० सक्सेना, पशु चिकत्सा अधिकारी,अर्चना, जिला समाज कल्याण अधिकारी, बपिल कुमार मावी, जिला कृषि अधिकारी,दीपक राठौर,बृजपाल सिंह,आदित्य त्यागी,योगेश शर्मा, नाज़िम खान,गोपाल सिंह,सुधीर सिंह,राजेंद्र कुमार,बबिता ने डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला।
0 टिप्पणियाँ