पूर्व पालिका सभसाद अल्ताफ कुरैशी का हुआ निधन
रिपोर्ट नदीम निज़ामी
नकुड़-पूर्व पालिका सभसाद अल्ताफ कुरैशी का 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया।अचानक तबीयत खराब होने पर परिजन उन्हें सहारनपुर ले गए डॉक्टरों द्वारा भरसक प्रयास किए जाने के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
शनिवार को नगर के मौहल्ला बंजारन निवासी पूर्व सभसाद अल्ताफ क़ुरैशी का अचानक इंतक़ाल हो गया। उनके निधन पर पूर्व चेयरमैन खालिद खान, पूर्व चेयरमैन शाहनवाज़ खान, धनीराम सैनी, युवा नेता साहिल खान, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चंद्रशेखर मित्तल, पत्रकार देवेंद्र चौहान, भाजपा नेता पवन राठौर, पूर्व सभासद शबाना सिद्दीकी, पूर्व सभासद शमशाद अली खान, पूर्व सभसाद अफ़ज़ाल निज़ामी, सैफुल इस्लाम, अर्सलान खान, इनाम निज़ामी, सरफराज़ मतलूब कुरैशी, सभासद पति हाजी दिलशाद कुरैशी, पूर्व सभासद डा0 इदरीश अहमद, आसिफ़ राणा, हाजी याकूब क़ुरैशी, सभासद आमिर कुरैशी, सभासद जुनैद असग़र, जावेद सैफ़ी, अरशद निज़ामी, हसीब निज़ामी, सभासद राव जीशान, दिलदार खान, पूर्व सभसाद इरशाद निज़ामी, आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ