संगठन में ईमानदार एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को दी जाएगी बड़ी जिम्मेदारी-मनीष त्यागी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर -संगठन के कार्यों में किसी भी तरह की उदासीनता व लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी । सभी पदाधिकारियों को जो भी उत्तरदायित्व दिया जाएगा उन्हें उसका कर्मठता और ईमानदारी के साथ उसका निर्वहन करना होगा ।
गुरुद्वारा रोड स्थित महानगर कांग्रेस कार्यालय में आज महानगर कांग्रेस संगठन के पुनर्गठन की जारी प्रक्रिया के संदर्भ में चर्चा हेतु महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसका संचालन पूर्व महानगर उपाध्यक्ष अमरदीप जैन ने किया बैठक में महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने कहा कि हमारा लक्ष्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मशविरा करके एक मजबूत संगठन का गठन करना हैं, जिससे हम कांग्रेस की नीतियों एवं कार्यक्रमों को आम जनता तक लेकर जा सके । मनीष त्यागी ने कहा कि संगठन में कर्मठ व ईमानदार लोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी । त्यागी ने कहा कि मैं आज ही समस्त कार्यकर्ताओं तक हाई कमान का यह स्पष्ट निर्देश पहुंचा देना चाहता हूं कि संगठन के कार्यों में किसी भी तरह की उदासीनता व लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी । उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारियों को जो भी उत्तरदायित्व दिया जाएगा उन्हें उसका कर्मठता और ईमानदारी के साथ उसका निर्वहन करना होगा । महानगर अध्यक्ष ने कहा कि सेक्टर और बूथ कमेटिया किसी भी संगठन की रीड होते हैं और हम महानगर कमेटी के गठन के पश्चात शीघ्र ही सेक्टर व बूथ कमेटियों के पुनर्गठन एवं उनकी मजबूती के लिए काम शुरू करेंगे ।पूर्व प्रदेश सचिव अशोक सैनी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरिओम मिश्रा ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि जो लोग संगठन में नियमित समय देकर अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन कर सकने में समर्थ हों, वे ही जिम्मेदारी लें, क्योंकि हाई कमान के निर्देशानुसार अब संगठन में किसी भी प्रकार की निष्क्रियता को हाई कमान बर्दाश्त नहीं करेगा ।बैठक में पूर्व प्रदेश सचिव अशोक सैनी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरिओम मिश्रा, सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, सेवादल जिला अध्यक्ष इमरान कुरेशी, धर्मपाल जोशी, अमरदीप जैन, इकराम खान, सोनू पठान, सौरभ भारद्वाज, श्याम बिहारी शर्मा, डॉ यासमीन राव, मयंक शर्मा, आरिश सिद्दीकी, शिवेंद्र लाल, नसीब खान, इंद्रपाल, घनश्याम पंत, खुर्शीद, शमीम, शुभम शर्मा, विपिन कांत शर्मा, चंद्रशेखर पासी, अमित राठौर, सुनील राठौर आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ