Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष मोर्चा) के पदाधिकारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष मोर्चा) के पदाधिकारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन 

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष मोर्चा) के पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। इसमें उन्होंने भायला रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कारण राहगीरों को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने की मांग की है।

बुधवार को भाकियू संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हाजी अब्बास के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने समस्याओं को लेकर एसडीएम युवराज सिंह को ज्ञापन सौंपा है। इसमें उन्होंने बताया कि भायला रेलवे फाटक पर बनाए जा रहे ओवरब्रिज के कारण मुख्य मार्ग को बंद कर दिया गया है। जिस कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुल को जहां उतारा जा रहा है वहां बड़े वाहन जाने का कोई रास्ता नहीं है। तंग गलियों होने की वजह से यहां हर समय जाम लगा रहता है। उन्होंने समस्या का समाधान कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में अनुज कुमार, सलाउद्दीन, उस्मान, मो. सलीम त्यागी आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी ने की गोआश्रय स्थलों एवं पशुधन के संबंध में समीक्षा बैठक