Ticker

6/recent/ticker-posts

रामायण को जानो प्रश्न मंच कार्यक्रम में बच्चों ने दिये सटीक व प्रभावशाली उत्तर

रामायण को जानो प्रश्न मंच कार्यक्रम में बच्चों ने दिये सटीक व प्रभावशाली उत्तर

रिपोर्ट रवि बख्शी

सहारनपुर- सुभाष नगर स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में श्री राम नवमी के पावन पर्व पर शक्ति महिला मंडल द्वारा आयोजित रामायण को जानो प्रश्न मंच का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का  शुभारंभ श्रीमती सुमन पटपटिया ने गणपति वंदना से किया तत्पशतात् नन्नी बच्ची नम्सवी अरोड़ा ने गायत्री मंत्र का उच्चारण किया। 

बालक यज्ञ साहनी ने हनुमान चालीसा का पाठ सुनाया। शक्ति महिला मंडल की अध्यक्ष शालिनी  चावला ने आये हुऎ अतिथियों का स्वागत किया। कथा व्यास पंडित अरुण कौंडलीय व पंडित दीपक अग्निहोत्री के सानिध्य छोटे बच्चो ने रवि बक्शी के शानदार संचालन में रामायण से संबंधित कठिन सवालों का सटीक व प्रभावशाली उत्तर देकर अपनी प्रतिभा को दिखाया उनके उत्तर सुनकर  मन्दिर हाल में बैठे सभी हैरान हो गए। दशरथ की माता इंदुमती, रावण के माता-पिता केकसी विश्रवा, हनुमान जी का बेटा मकरध्वज, रामायण में श्लोको की संख्या 24000 ,कांड 7 प्रश्नों के जल्दी जल्दी उत्तर देकर अपने ज्ञान और कौशल को प्रदर्शित किया। इस कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों ने बच्चों की खूब सराहना की। श्री राम आकृति पवार ,लक्ष्मण योशिता अरोड़ा, सीता रीधम मिग्लानी और हनुमान जी भवित धवन ने स्व रूप धारण किया। जुबली पार्क रामलीला के रावण कमल मल्होत्रा ने अपने ठहाको के साथ रावण के जोरदार डायलॉग सुनाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया दूसरी ओर उत्तर रेलवे नाटक क्लब रामलीला की कलाकार मुस्कान चोपड़ा ने कौशलया के संवाद सुनाकर गरिमा प्रदान की सभी ने खूब तालियां बजाई। 
इस अवसर पर पंडित अरुण कौंडिण्य व दीपक अग्निहोत्री ने बच्चों को आशीर्वाद के साथ सम्मान पत्र देते हुऎ कहा रामचरित्र मानस से बच्चों को शिक्षा मिलती है माता-पिता की आज्ञा का पालन करना गुरु का सम्मान करना समानता की भावना सिखाती है ।ऐसे कार्यक्रम सभी जगह होने चाहिए। सारंग सामाजिक संगठन द्वारा सुंदर आयोजन पर श्रीमती पुनम बाली ,समाजसेवी अजय छोकरा, मुस्कान चोपड़ा, लक्ष्य भाटिया ,रमेश चंद्र छबिला, शालिनी चावला,को श्री राम रतन सम्मान दिया गया। मुख्य अतिथि पंडित अरुण कौंडिण्य जी गीता मंदिर बेरी बाग व पंडित दीपक अग्निहोत्री जी को सुंदर राम कथा करने पर अभिनंदन पत्र  देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से श्रीमती पुनम अरोड़ा,ईशा अरोड़ा, ललिता दत्ता, रूपा मिगलानी, चेरी दत्ता, सुरिंदर मोहन कालडा, दिनेश दत्ता, हरीश अरोड़ा, पंडित जीवन, आयुष दत्ता, योगेश बाली, मुकेश दत्ता का रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

18 अप्रैल से नगर में तीन दिवसीय हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन