भीम आर्मी जय भीम संगठन के जिला अध्यक्ष सन्नी गौतम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने खंड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-भीम आर्मी जय भीम संगठन ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर ग्राम पंचायत कल्लरपुर गुर्जर में पंचायत समिति का गठन कराए जाने की मांग की है। साथ ही जल्द ही समिति का गठन न कराए जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।
गुरुवार को भीम आर्मी जय भीम संगठन के जिला अध्यक्ष सन्नी गौतम के नेतृत्व में कार्यकर्ता खंड विकास कार्यालय पर पहुँचे और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए।बाद में कार्यकर्ताओं ने खंड विकास अधिकारी सोनिका चौधरी को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि ग्राम पंचायत कल्लरपुर गुर्जर के ग्राम प्रधान की मृत्यु होने के कारण ग्राम पंचायत की समिति का गठन होना था। जिसमें प्रशासन द्वारा 4 मार्च की तारीख निर्धारित की गई थी। आरोप है कि प्रशासन ने बिना किसी पूर्व सूचना के समिति के गठन को निरस्त कर दिया। इसके बाद प्रशासन ने समिति का गठन करने के लिए 24 मार्च की तारीख निर्धारित की। लेकिन दोबारा भी बिना किसी सूचना के इसको निरस्त कर दिया गया।कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत कल्लरपुर गुर्जर में पंचायत समिति का जल्द ही गठन कराया जाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ग्राम पंचायत समिति का गठन नहीं किया जाता तो भीम आर्मी जय भीम संगठन व सामाजिक एकता संगठन मिलकर बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान ग्राम पंचायत सदस्यगण उपदेश कुमार, सीताराम,अर्जुन सिंह, अंकित कुमार, शिवम, प्रियंका देवी, अनुज आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ