मार्च माह में शत प्रतिशत उपस्थित रहने वाले छात्र छात्राओं को मोमेंटो देकर किया प्रोत्साहित
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-जिलाधिकारी के निर्देश पर मार्च माह में शत प्रतिशत उपस्थित रहने वाले छात्र छात्राओं को पेन,पेंसिल, स्टेशनरी व मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया गया।
जिलाधिकारी के आदेशसानुसार रामपुर मनिहारान स्थित प्राथमिक विद्यालय नम्बर 2 व क्षेत्र के गाँव तुरमत खेड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय में माह मार्च में शत प्रतिशत उपस्थित रहने वाले छात्र छात्राओं को कॉपी,पेन,पेंसिल, तथा मोमेंटो देकर पुरूस्कृत किया गया।ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कौशल ने कहा कि यह एक नई पहल है जिससे छात्र छात्राओं में नई ऊर्जा नया उत्साह पैदा होगा और बच्चों को विद्यालय में आने के लिए प्रेरित करेगी।प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कुलवीर चौहान ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।मलिक परवाना ने कहा कि लगातार विद्यालय में उपस्थित रहने वाले बच्चे तेज़ी से सीखते हैं।वे अपना स्कूल कार्य व होमवर्क समय पर पूरा करते हैं जिससे उनका परीक्षा परिणाम भी शानदार रहता है।उन्होंने कहा कि विद्यालय में छात्र छात्राओं को शासन द्वारा उपलब्ध सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।इस दौरान मनोज कुमार, कुलदीप कुमार एवं समस्त शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ