Ticker

6/recent/ticker-posts

बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया बाबा साहब डॉ भीमराव का जन्म दिवस

बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया बाबा साहब डॉ भीमराव का जन्म दिवस

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर -नयागांव बादशाहपुर रोड मलिहपुर में आज बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।

मुख्य अतिथि नेशनल कोऑर्डिनेटर रणधीर सिंह बेनीवाल ने कहा कि आज देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है महंगाई आसमान छू रही है और शिक्षा नीति में दोहरीकरण किया जा रहा है बहुत सारे विभाग सरकार द्वारा गैर सरकारी बनाए जा रहे हैं सविधान की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है । ऐसे में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है । सीमा पर जवान खेत में किसान और रोजगार से परेशान जवान मुसीबत का सामना करके अपना लालन पोषण बड़ी मजबूरी में कर रहा है ।ऐसे में मेरा सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है की 2027 के चुनाव की तैयारी में जुट जाए और बहन कुमारी मायावती जी को पांच वी बार मुख्यमंत्री बनाने का काम करें । इससे पहले अपना संगठन मजबूत करें विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे कुलदीप बालियान एवं सरफराज राय तथा पूर्व एमएलसी डॉक्टर मेघराज सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा प्रत्येक कार्यकर्ता गांव की ओर जाए और संगठन को मजबूत बनाकर 2026 के त्रिस्तरीय चुनाव में बहुजन समाज पार्टी का परचम लहराय बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जगपाल सिंह व संचालन नरेंद्र ओलरी ने किया ।इस मौके पर जिला प्रभारी राजेश प्रधान सोनित प्रधान, नगर पंचायत रामपुर के अध्यक्ष  रेनू बालियांन,विधानसभा प्रभारी रतिराम गौतम ,डॉक्टर एहतेशाम ,मेहरबान मुखिया प्रमुख, बलिया खेड़ी ब्लाक अजब सिंह पूर्व प्रत्याशी , अजब सिंह सैनी  जिला सयोजक , बिजेंदर कश्यप विकास कुमार  राजू पालीवाल, बुद्ध प्रकाश शीतल ,सुंदरलाल ,वेद प्रकाश ,धर्मेंद्र , बिजेंदर हर्षित गुर्जर  ,राहुल टीनू खन्ना ,ऋषि पाल वेदपाल गौतम ओमपाल सिंह, डॉक्टर मुकेश ,संजय कुमार अनिल धारिया ,लोधी कुमार ,राजवीर सिंह आशू कुमार नरेश कुमार राजकुमार मोहकम सिंह ,राव ईशा ,सूरज प्रधान अमित प्रधान ,आदि सैकड़ो लोगों ने बाबा साहब की माला पर पुष्प अर्पित करके खुशियों का इजहार किया  । इस मौके पर बाबा साहब के जन्मदिन पर केक काटकर रणधीर सिंह बेनीवाल जी ने खुशियों का इजहार किया ।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व पर गुरमत समागम आयोजित