Ticker

6/recent/ticker-posts

दमड़ी यात्रा का सहारनपुर पहुंचने पर पुष्पवर्षा से हुआ भव्य स्वागत

दमड़ी यात्रा का सहारनपुर पहुंचने पर पुष्पवर्षा से हुआ भव्य स्वागत

संत राजकुमार दास ब्रह्मचारी के साथ सामाजिक व राजनीतिक दलों के गणमान्य ने भी लिया आशीर्वाद

रिपोर्ट एसडी गौतम 

सहारनपुर-ऑल इंडिया साधु संप्रदाय सोसायटी रजि. के चेयरमैन व डेरा संत प्रीतम दास बाबा जोड़े रसूलपुर जालंधर के संत श्री 108 निर्मल दास जी महाराज के नेतृत्व में निकाली जा रही दमड़ी यात्रा का सहारनपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।

देर शाम करीबन नौ बजे प्लेटफॉर्म तीन पर जैसे ही ट्रेन के पहुंचनें का अनाउंस हुआ तो अनुयाई हाथों में फूल लेकर पुष्पवर्षा के लिए दिल खोलकर स्वागत हेतु उत्सुक हो गए। संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज के "मन चंगा तो कठौती में गंगा" के चमत्कारिक क्षण की याद में जालंधर से हरिद्वार तक हर वर्ष आयोजित होने वाली  ऐतिहासिक दमड़ी यात्रा शुक्रवार की देर शाम नौ बजे जालंधर से चलकर सहारनपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तो रेलवे स्टेशन परिसर जयकारों से गूंज उठा और पुष्पवर्षा से दमड़ी यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा की अगुवाई कर रहे संत श्री निर्मल दास जी महाराज ने सभी को प्रेमपूर्वक रहकर सामाजिक गठजोड़ को मजबूती देने और संतो महापुरुषों के विचारों पर चलने की बात कही। सतगुरु रविदास आश्रम चमारीखेड़ा के महंत महात्मा राजकुमार दास ब्रह्मचारी जी महाराज ने बताया कि गुरुजी के संदेश, सामाजिक भाईचारे और आपसी सौहार्द की मजबूती के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है जिसका स्वागत करने का उन्हें सौभाग्य मिला है। राष्ट्रीय अध्यक्ष एससीएसटी प्रकोष्ठ सपा डॉ. राहुल भारती ने बताया कि यात्रा के स्वागत हेतु प्रसाद भी वितरित किया गया। श्रीराम सेना अध्यक्ष विभोर राणा ने कहा कि संतो की सेवा करने से उन्हें सुकून मिलता है क्योंकि संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज सबके पूजनीय है। स्वागत करने वालों में संत श्रद्धादास जी, संत सूरज दास जी, आर्किटेक्ट सुश्री संतोष बहन, पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान अलीग, पूर्व विधायक जगपाल सिंह, बसपा प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम, वरिष्ट समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान, पूर्व राज्यमंत्री मांगेराम कश्यप, पूर्व जिलाध्यक्ष योगेश कुमार, रमन भारती, राजीव भारती, एसडी गौतम पत्रकार, बसपा जिलाध्यक्ष जगपाल सिंह, प्रशासनिक अधिकारी राजेश्वर दयाल, रोहित गौतम, इसरार प्रमुख, आरपी सिंह, एड. संजीव नौटियाल, मास्टर विपिन कुमार, परविन्द्र रविदासिया, आशीष प्रधान, मनीष कुमार पत्रकार, कर्मसिंह, पारस नौटियाल, गुलजार सलमानी, नीटू रविदासिया व मित्रसेन रविदासी समेत हजारों अनुयाई मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस नेताओं के पुतले जालना, भाजपा की ओछी सोच और कुंठित मानसिकता का परिचायक-संदीप सिंह राणा