Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच ने उप जिलाधिकारी का किया स्वागत

उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच ने उप जिलाधिकारी का किया स्वागत

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद- चौधरी ओमपाल सिंह ने कहा क्षेत्र में रमज़ान अलविदा जुमा पर नमाज ईद उल फितर एवं माता के नवरात्रों जैसे पवित्र त्यौहारो पर सक्रियता एवं चौकसी के बरतने कारण क्षेत्र में सभी त्योहार सुख शांति से संपन्न करने पर उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच के कार्यकर्ताओं ने पका पहनकर स्वागत किया

नगर की कुछ समस्याओं से अवगत कराते हुए जल्द समाधान का आग्रह किया उप जिलाधिकारी महोदय ने समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया दिनेश ऋषि डॉक्टर कल्याण सिंह अंग्रेस पवार शिव कुमार कश्यप राकेश भगत देवपाल राणा सुखबीर खेमकरण विराज देशवाल आदि काफी सदस्य रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्कूलों द्वारा यूनिफार्म और किताबों की अनिवार्यता पर सख्ती, अभिभावक 17 अप्रैल को कर सकेंगे शिकायत दर्ज.