Ticker

6/recent/ticker-posts

व्रक्षारोपण व पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा कर पृथ्वी को सुरक्षित रखे-सत्य संयम भूर्यान

व्रक्षारोपण व पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा कर पृथ्वी को सुरक्षित रखे-सत्य संयम भूर्यान

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-एमपीएस के प्रबंधक सत्य संयम भूर्यान ने कहा कि अधिक व्रक्षारोपण व पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा कर पृथ्वी को सुरक्षित रख सकते हैं।

प्रसिद्ध शिक्षण संस्था मदरलैंड पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कक्षा एक से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया और सेव अर्थ,सेव फ्यूचर पर आकर्षक पोस्टर बनाए।प्रबंधक सत्य संयम भूर्यान ने कहा कि पृथ्वी का अस्तित्व सुरक्षित होगा तो ही सभी जीवों का अस्तित्व भी सुरक्षित रहेगा।उन्होंने कहा कि अधिक व्रक्षारोपण व पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा कर पृथ्वी को सुरक्षित रखा जा सकता है।प्रधानाचार्या डॉ कुमारी शालू भूर्यान ने पर्यावरण के सरंक्षण और पर्यावरण की सुरक्षा के महत्त्व के बारे में विद्यार्थियों को अमूल्य जानकारी देते हुए समझाया कि हम किस प्रकार से अपनी धरती को खुशहाल बना सकते हैं।स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती श्वेता सैनी ने कहा कि पृथ्वी की देखभाल करना हम सभी की ज़िम्मेदारी है।व्रक्षो की कटाई,वन क्षेत्र की कमी,प्लास्टिक व अन्य हानिकारक पदार्थों का अधिक प्रयोग पृथ्वी को नुकसान पहुंचा रहा है।उन्होंने कहा कि हम सभी को जागरूक होना होगा और दूसरों को जागरूक करना होगा।इस दौरान स्कूल का समस्त स्टाफ़ मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

गेहूं काटने गए परिवार के घर में घुसकर दिनदहाड़े चोरी, जांच में जुटी पुलिस