Ticker

6/recent/ticker-posts

वक्फ संपत्तियों को खुर्द-बुर्द होने से बिल विधेयक पारित हुआ-सिद्दीकी

वक़्फ़ संशोधन बिल ने सोए हुए ज़िम्मेदारान मुस्लिमो को जगाने का काम किया - डॉ आबिद वफ़ा

वक्फ संपत्तियों को खुर्द-बुर्द होने से बिल विधेयक पारित हुआ-सिद्दीकी

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-वक्फ संपत्तियों को खुर्द-बुर्द किया जा रहा है। वक्फ बिल संशोधन के पास होने से इस पर रोक लगाएगी सरकार, जिस तरह तीन तलाक के खिलाफ कानून का पहले विरोध हुआ, मगर बाद में लोगों को फायदा दिखा। उसी तरह वक्फ संशोधन बिल के पास होने के बाद लोगों को इसका लाभ नजर आएगा।

उक्त विचार बेहट रोड़ स्तिथ वक्फ बिल संशोधन संघगोषष्ठी में डॉ आबिद हसन वफ़ा प्रसिद्ध शायर एवं  संरक्षक उर्दू तालिमी बोर्ड शाखा सहारनपुर ने वक्फ संशोधन बिल  वक्त की जरूरत बताते हुए आम मुसलमान और महिलाओं का संबल बताया। और कहा की मुसलमानों को वक्फ संशोधन बिल से डरने की जरूरत नहीं। यह उनके हित में है। वक्फ संशोधन विधेयक मुस्लिम समुदाय के लिए वक़्फ़ संशोधन बिल ने सोए हुए ज़िम्मेदारान मुस्लिम समुदाय को जगाने का काम किया है। ऐतिहासिक कदम है। इस दौरान दानिश सिद्दीकी महासचिव उर्दू तालिमी बोर्ड ने कहा की यह वक्फ बिल संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता लाएगा और भ्रष्टाचार को रोकेगा। इससे आम मुसलमानों और महिलाओं को लाभ होगा। वक्फ संपत्ति का लाभ ज्यादातर कुछ अपने या फिर वक्फ माफिया उठा रहे हैं। जरूरतमंदों को इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है। ज्यादातर लोग वक्फ संपत्तियों पर कब्जा कर लेते हैं। कुछ लोग वक्फ संपत्तियों पर कब्जा कर व्यावसायिक कार्य कर रहे हैं। यह बिल एक दिन में नहीं आया है। इस तरह की बहुत सी शिकायतें सरकार तक पहुंचने के बाद इस संशोधन का निर्णय लिया गया है। सरकार ने बुराई के खात्मे के लिए अच्छा कदम उठाया। इस बिल से गरीब मुसलमानों को फायदा होगा। मोदी सरकार द्वारा स्थापित मील का पत्थर है। इसका बहुत फायदा होने वाला है। आने वाले दिनों में उन लोगों को भी अहसास होगा, जो इसका विरोध कर रहे है। वो दिन दूर नहीं जब मोदी जी को देश के करोड़ों मुसलमान शुक्रिया कहेंगे। वक्फ जमीनों को चंद लोगों के चंगुल से मुक्ति मिलेगी। इस संशोधित कानून के लागू होते ही 98% वक्फ संपत्तियां, जो अब तक राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं थीं, सीधे तौर पर जिलाधिकारियों के अधिकार क्षेत्र में लाने का आह्वान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस नेताओं के पुतले जालना, भाजपा की ओछी सोच और कुंठित मानसिकता का परिचायक-संदीप सिंह राणा