महाशक्ति पीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर में चैत्र नवरात्रि छठी नवरात्रि पर किया मां कात्यायनी का पूजन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- राधा विहार स्थित महाशक्ति पीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर में चैत्र नवरात्रि छठी नवरात्रि पर मां कात्यायनी पूजा अवसर पर स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा मां भगवती कात्यानी कुल का संवर्धन करती है।श्री रामकृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वाधान में आयोजित मां कात्यायनी पूजा अवसर पर मां भगवती कात्यायनी का विधिवत पूजन कर मां भगवती का महा र्अभिषेक किया गया भगवती का श्रंगार कर आरती उतारे गई।
मां कात्यायनी की महिमा का वर्णन करते हुए स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा मां भगवती कात्यायनी कात्यानी ऋषि के कठोर तप से प्रकट हुई कात्यायन ऋषि ने वरदान मांगा की मां भगवती आप मुझे पुत्री के रूप में प्राप्त हो, भगवती देवी दिए हुए वरदान के अनुसार कात्यायन ऋषि की पुत्री के रूप में प्रकट हुई इसलिए उनका नाम मां कात्यायनी प्रसिद्ध हुआ मां कात्यायनी कुल का संवर्धन करने वाली महाशक्ति हैं मां आदिशक्ति जिस स्कूल में कुलदेवी के रूप में या गोत्र के रूप में पूजी जाती हैं मां भगवती उसका आवश्यक कल्याण करती हैं मां कात्यायनी की पूजा करने से कल में सभी समस्याओं से समाधान की प्राप्ति होती है और मां कृपा कर कल और उसके वंशजों का उद्धार करती हैं इस अवसर पर रमेश शर्मा राजेंद्र धीमान अश्विनी कंबोज सागर गुप्ता मनीष गुप्ता अमित वर्मा संग्राम सिंह ठाकुर सतीश एडवोकेट रेनू गीता बबीता पूनम रेखा सुमन त्रिशलाआदि रहे
0 टिप्पणियाँ