Ticker

6/recent/ticker-posts

बैलगाड़ी में घूमेंगे बच्चे और जानेंगे गाय का महत्व

 बैलगाड़ी में घूमेंगे बच्चे और जानेंगे गाय का महत्व 

पर्यटन व शैक्षिक केंद्र के रुप में विकसित होगा गौ-परिसर

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगर निगम द्वारा संचालित कान्हा उपवन गौशाला का पूरा गौ-परिसर एक पर्यटन केंद्र और शैक्षिक केंद्र के रुप में विकसित किया जायेगा। केंद्र पर बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के शैक्षिक टूर आयोजित कर उन्हें गाय के महत्व और गौमय उत्पादों आदि के बारे में जानकारी दी जायेगी। मनोरंजन के लिए बच्चों के खेल कूद के उपकरणों सहित एक गौवर्धन वाटिका एवं भ्रमण के लिए एक आकर्षक बैलगाड़ी भी तैयार की जायेगी। 

नगरायुक्त संजय चौहान ने आज इस सम्बंध में गौशाला के वरिष्ठ प्रभारी/मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह व प्रभारी/पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा सहित निर्माण व जलकल विभाग के अधिकारियों के साथ पूरी कार्ययोजना पर चर्चा की। उन्होंने इसके लिए उक्त दोनों अधिकारियों एवं नगर स्वास्थय अधिकारी को शामिल करते हुए एक समिति का गठन किया और इस सम्बंध में तीन दिन के भीतर एक संयुक्त डीपीआर बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने डीपीआर में सड़कों, बाउण्ड्री वॉल, ईटीपी प्लांट, विक्टोरियन लाइट आदि को शामिल करने के निर्देश दिए। इसके अलावा एक चिकित्सक कक्ष के निर्माण का भी सुझाव दिया। नगरायुक्त ने कान्हा उपवन गौशाला गौमय उत्पादों गोनाईल, गोबर पेंट, गौकाष्ठ, धूपबत्ती,  दिए व हवन सामग्री आदि का सौशल मीडिया व अन्य माध्यमों से वृहद प्रचार प्रसार करने तथा उनकी ऑफ लाइन व ऑन लाइन  व्यवसायिक बिक्री बढ़ाने को कहा। उन्होंने गौशाला के दुग्ध का उत्पादन बढ़ाने पर जोर देते हुए एक मिल्क पार्लर चलाने का भी सुझाव दिया। उन्होंने गौशाला व नंदीशाला से निकलने वाले पानी को उपचारित करने के लिए एक ईटीपी प्लांट शीघ्र लगाने का सुझाव दिया। उन्होंने एक ऐसी खुली बैलगाड़ी (बुलक कॉट) बनवाने का भी सुझाव दिया जिसमें बैठकर बच्चे व वरिष्ठ नागरिक गौशाला, नंदीशाला व उसके निकट अमृत सरोवर का भ्रमण करते हुए प्रकृति का आनंद ले सकें। गौशाला, नंदीशाला, पेंट फैक्ट्री आदि सभी स्थानों पर सूचना संकेत तथा गौमय प्रोडक्ट व पेंट फैक्ट्री की मशीनों आदि के सम्बंध में विवरण लिखी पट्टिकाएं लगाने के भी निर्देश दिए। नगरायुक्त ने स्मार्ट सिटी द्वारा अम्बाला रोड पर निर्मित कराये जा रहे हैबीटेट संेटर पर एक दुकान गौ उत्पादों की बिक्री के लिए आरक्षित रखने को कहा। बैठक में महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, अधिशासी अभियंता वी बी सिंह, अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक कुमार तथा स्मार्ट सिटी जीएम दिनेश कुमार व कंपनी सचिव शंकर तायल आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 श्री राम कथा के पांचवें दिन राम वनवास व केवट लीला का मार्मिक वर्णन