आसपा प्रदेशाध्यक्ष का नागल पहुंचने पर बुल्लाशाह के नेतृत्व में हुआ जोरदार स्वागत
आगामी चुनाव में पुराने कार्यकर्ताओं को दी जाएगी वरीयता- सुनील चितौड़
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल- आजाद समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व एमएलसी सुनील कुमार चित्तौड़ का कस्बा नागल में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।
आजाद समाज पार्टी की शनिवार को सहारनपुर में आयोजित होने वाली रैली का जायजा लेने सहारनपुर जाते समय कस्बा नागल में भीम आर्मी नेता बुल्ला शाह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बुके देकर जोरदार स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत श्री चितौड़ ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी व संगठन की जान होते है और कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए सम्मान के लिए वह आभारी है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बसपा से जनता का विश्वास उठ गया है अब जनता आजाद समाज पार्टी में अपना भविष्य देख रही है चुनाव संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी के पुराने कार्यकताओं को चुनाव में वरीयता दी जाएगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष रविन्द्र प्रधान, भगीरथ सेना संस्थापक सोनू सैनी सुदर्शन, राशिद अली, सचिन, राधे जिम, राजू पहलवान, हिमांशु, अफजल, शाहनवाज, मनीष व विनय कुमार समेत आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ