निगम परिसर का सौंदर्यीकरण किया जायेगा
निगम परिसर में स्वच्छता और सलीका दिखायी देना चाहिए- नगरायुक्त
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-अगले एक पखवाडे़ में नगर निगम की शकल कुछ बदली बदली नजर आयेगी। नगरायुक्त संजय चौहान ने नगर निगम में और अधिक व्यवस्था सुधार और उसके सौंदर्यीकरण के साथ उसकी काया पलट की शुरुआत की है। नगरायुक्त ने नगर निगम परिसर में सड़कों, दीवारों, विद्युत तारों आदि में व्यापाक सुधार के साथ ही साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि पूरे निगम परिसर में स्वच्छता और सलीका दिखायी देना चाहिए। उन्होंने निगम के गुरुद्वारा रोड वाले मेन गेट पर एक गार्ड पोस्ट का निर्माण तथा ऑटोमेटिक बेरियर लगवाने के भी निर्देश दिए ताकि निगम में आने वाले वाहनों की व्यवस्थित रुप से पार्किंग करायी जा सके।
नगरायुक्त संजय चौहान ने यह निर्देश आज सुबह नगर निगम परिसर का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को दिये। उन्होंने निगम परिसर की सड़कों, पार्किंग की दीवारों के उखडे़ प्लास्टर, को भी दस दिन के भीतर ठीक कराने और रंग रोगन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पार्किंग स्थल को समतल कराने, वृक्षों के चारो ओर सर्किल बनवाकर उसे टायल आदि से सज्जित करने तथा उन पर छह फुट तक टेराकोटा आदि पेंट कराने को कहा। नगरायुक्त ने विद्युत आपूर्ति हेतु खुले रुप में पार्किंग क्षेत्र से ले जाये गयी वायरिंग तथा स्ट्रीट लाइट की जगह जगह लटकी वायरिंग को भूमिगत या पंक्तिबद्ध करते हुए दीवारों के सहारे फिटिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थान-स्थान पर निष्प्रयोज्य पडी सामग्री को भी वहां से हटाकर स्क्रैप घोषित करते हुए उसके नियमानुसार निस्तारण पर बल दिया और दस दिन के भीतर निर्देशों का अनुपालन करने की भी चेतावनी दी।नगरायुक्त ने कार्यालय परिसर में ड्राई यूरिनल को हटाकर उनके स्थान पर आवश्यकतानुसार आधुनिक यूरिनल बनवाने तथा शौचालय की पर्याप्त सफाई व्यवस्था रखनेे को कहा। उन्होंने पथ प्रकाश स्टोर की जीर्ण शीर्ण अवस्था को देखते हुए उसके स्थान पर दो मंजिला नया भवन बनाने का सुझाव दिया ताकि उसमें स्टोर के अलावा स्टाफ के बैठने की भी पर्याप्त सुविधा हो सके। उन्होंने निगम परिसर में सीजनल पुष्प गमलों की संख्या बढ़ाते हुए निगम परिसर की साज सज्जा पर जोर दिया। इसके अलावा उन्होंने कार्यालयों में भी बल्ब, पंखों अलमारियों आदि में एकरुपता के साथ रख रखाव रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव व मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, नगर स्वास्थय अधिकारी प्रवीन शाह, अधिशासी अधिकारी वी बी सिंह व आलोक श्रीवास्तव, सहायक नगरायुक्त शिवराज सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक परमानंद आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ