Ticker

6/recent/ticker-posts

टैक्स के मुद्दे पर महापौर ने किया व्यापारियों को आश्वस्त

 टैक्स के मुद्दे पर महापौर ने किया व्यापारियों को आश्वस्त

किसी व्यक्ति का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा-महापौर

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-महापौर डॉ. अजय कुमार ने विभिन्न व्यापार मण्डल के व्यापारी प्रतिनिधियों को   आश्वस्त किया है कि टैक्स के मुद्दे पर निगम अधिकारियों और व्यापारियों के बीच समन्वय बनाते हुए भ्रांतियां दूर की जायेंगी और हर विषय को हल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि टैक्स को लेकर किसी भी व्यक्ति का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा।  

जीआईएस सर्वे में अप्रत्याशित टैक्स वृद्धि को लेकर राजकुमार मक्कड़, दिनेश सेठी, संजय फुटेला, अनेश शर्मा, अमित गर्ग, योगेश दुआ, संजय शर्मा के नेतृत्व में ट्रांसपोर्ट एसो., नेहरु मार्किट, शहीद गंज, रायवाला मार्किट, श्रीराम चौक, भगतसिंह मार्ग, विजय टाकिज, चिलकाना रोड, घण्टाघर, किशनपुरा, आवास विकास के एक व्यापारी प्रतिनिधि मंडल ने आज महापौर डॉ. अजय कुमार से मुलाकात की और एक ज्ञापन देकर जीआईएस सर्वे के आधार पर की गयी टैक्स वृद्धि वापिस लेने की मांग की। महापौर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जीआईएस सर्वे के आधार पर टैक्स वृद्धि हुई है लेकिन वह व्यापारियों की मांगों से शासन को अवगत करायेंगे। महापौर ने व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि निगम के अधिकारियों एवं व्यापारी प्रतिनिधियों के बीच समन्वय बनाते हुए भं्रातियां दूर की जायेंगी और हर विषय को हल किया जायेगा तथा किसी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि एक अभियान चलाते हुए शहर के विभिन्न वार्डो में कैम्प लगाकर व्यापारियों का सहयोग लेते हुए समस्याओं का समाधान किया जायेगा और आम जन का टैक्स को लेकर उत्पीड़न न हो यह सुनिश्चित किया जायेगा। महापौर ने बताया कि गत एक सप्ताह में आधा दर्जन से अधिक व्यापारी संगठनों ने उनसे भंेट कर अपनी बातें रखी हैं। उन्होंने बताया कि व्यापारियों ने भी उन्हें आश्वस्त किया है कि वे निगम को सहयोग देते हुए राष्ट्र सेवा में लगे रहंेगे। व्यापारी प्रतिनिधि मंडल में सुरेंद्र ठकराल, मुरली मनोहर, विनोद मल्होत्रा, सौरभ अरोड़ा, सर्न्श कालड़ा, राजीव कालिया, पंकज कालड़ा, राकेश छाबड़ा, ओमप्रकाश नरुला, विजय चावला,अजय कालड़ा, गुलशन कट्टी, सुभाष सैनी, पुनीत सचदेवा,सौरभ कपूर, अनमोल मल्होत्रा, राहुल गांधी, रवि चड्ढा, अभिनव अग्रवाल, अरुण नागपाल, विजय चावला, अनिल गुप्ता, अभिषेक चावला, हरजीत नरुला, संयम तनेजा, गिरीश बाहरी, संजय खन्ना, हरीश खुराना, विजय अरोड़ा, देवेंद्र चौपड़ा, डॉ.मुकेश सिंघल, नरेश कुमार व शिवम गुप्ता आदि शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस नेताओं के पुतले जालना, भाजपा की ओछी सोच और कुंठित मानसिकता का परिचायक-संदीप सिंह राणा