क्रीड़ा भारती के द्वारा आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर- एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अन्तर्गत आयोजित हुए दो इवेंट में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। विजेता खिलाड़ियों को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र के द्वारा सम्मानित किया गया।
एथलेटिक्स कोच लाल धर्मेन्द्र प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया कि क्रीड़ा भारती के द्वारा हनुमान जयंती पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर में एथलेटिक्स खेल के दो इवेंट (बालक एवं बालिका) वर्ग में कराये गये। जिसमें 400 मीटर इवेंट (बालक वर्ग) में मिलन ने प्रथम, अजय ने द्वितीय, अलन ने तृतीय स्थान। 400 मीटर इवेंट (बालिका वर्ग) में माइरा ने प्रथम, नहेल ने द्वितीय व पायल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर इवेंट (बालक वर्ग) में हरी ने प्रथम, विशाल ने द्वितीय व विपुल ने तृतीय स्थान। 800 मीटर इवेंट (बालिका वर्ग) में नेहेल ने प्रथम, पायल ने द्वितीय व खुशनुमा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप मे पहुंचे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर एथलेटिक्स कोच लाल धर्मेन्द्र प्रताप, अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव कपिल, रजत माहेश्वरी, दीपक शर्मा, पोपीन कुमार,अभिषेक चौधरी, सन्नी प्रजापति, सुमित आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ