Ticker

6/recent/ticker-posts

अतिक्रमण हटाया, पॉलीथिन जब्त कर जुर्माना भी वसूला

 अतिक्रमण हटाया, पॉलीथिन जब्त कर जुर्माना भी वसूला

निगम ने चलाया प्रतिबंधित पॉलीथिन व अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर नगर निगम ने आज अनेक मार्गो पर अतिक्रमण तथा प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया गया। 30 से अधिक स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान सड़क पर रखा सामान भी जब्त किया और अनेक दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया। अनेक दुकानों पर छापेमारी कर छह किलोग्राम पॉलीथिन जब्त कर दस हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। 

नगरायुक्त के निर्देश पर प्रवर्तन दल प्रभारी एच बी गुरुंग के नेतृत्व में आज घंटाघर चौक से रेलवे रोड होते हुए अग्रसेन चौक व जीपीओ रोड तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण तथा प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 30 से अधिक स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाते हुए सड़क पर रखे गए चार बोर्ड और एक गन्ना जूस की मशीन जप्त की गई। अनेक अतिक्रमणकारी दुकानदारों से 4800 रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त  अपर नगर आयुक्त राजेश यादव के निर्देश पर विजय सामने  अवैध रूप से लगे तीन बोर्ड को हटाकर नगर निगम लाया गया। इस दौरान सुरक्षा अधिकारी हरिप्रकाश कसाना, अवर अभियंता मदनपाल, राजस्व निरीक्षक विकास कुमार व प्रवर्तन दल के जवान मौजूद रहे।इसके अतिरिक्त सफाई निरीक्षक राजेश कुमार, सोम कुमार व प्रवर्तन दल द्वारा स्टेशन के बाहर अग्रसेन चौक के चारो ओर एक दर्जन से ज्यादा दुकानों पर छापेमारी की गई। जिसमें 11 दुकानों से 6 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त कर दस हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्कूलों द्वारा यूनिफार्म और किताबों की अनिवार्यता पर सख्ती, अभिभावक 17 अप्रैल को कर सकेंगे शिकायत दर्ज.