अधिकारियों द्वारा जनहित में उठाई जा रही मांग की अनसुनी करना, लोकतंत्र और जनता दोनों का अपमान-संदीप सिंह राणा
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर -उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय (पूर्व मंत्री) के निर्देशानुसार आज जिलाध्यक्ष संदीप सिंह राणा व महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेसजन कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित हुए । पूरे प्रदेश में स्कूलों द्वारा किताबों, स्कूल ड्रेस एवं फीस के नाम पर अभिभावकों से की जा रही लूट के विरोध में जोरदार नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा जाना था ।साथ ही युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने भी महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित एक ज्ञापन पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि के विरुद्ध जिला प्रशासन को देना था ।
आज इस पूर्व निर्धारित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम की पूर्व सूचना के बावजूद कोई भी प्रशासनिक अधिकारी जब ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे तो कांग्रेसजनों ने इससे आक्रोशित होकर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की और प्रशासन पर जनता की आवाज को अनसुनी करने का आरोप लगाया । ज्ञापन लेने के लिए किसी भी अधिकारी के ना पहुंचने से आक्रोशित कांग्रेसजनों ने जिलाधिकारी के कार्यालय के बाहर ज्ञापन चस्पा कर अपना विरोध जताया । उधर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा ने भी युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पेट्रोलियम पदार्थों की वृद्धि के विरुद्ध राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर चस्पा किया ।इस अवसर पर उपस्थित प्रदर्शन कार्यों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संदीप सिंह राणा व महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने स्कूलों द्वारा अभिभावको से फीस, स्कूल यूनिफॉर्म, ट्रांसपोर्ट, किताबों आदि के नाम पर की जा रही लूट को अभिभावकों का शोषण करार देते हुए इस तुरंत नियंत्रित किए जाने की मांग की । संदीप राणा ने कहा कि इस लूट तंत्र के चलते अभिभावक मानसिक प्रताड़ना का शिकार हो रहे हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन द्वारा इस लूट की अनदेखी करना इस बात का प्रमाण है कि यह सब सरकार और प्रशासन की सहमति से और संरक्षण में हो रहा है । संदीप राणा ने कहा कि हम इस मुद्दे पर शासन प्रशासन से अपील करते हैं कि वह इस चिर लंबित जनसमस्या के समाधान के लिए कार्यवाही करें और अभिभावकों को शोषण से बचाए । महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने कहा कि यदि शासन, प्रशासन के ढुलमुल रवैया में शीघ्र ही कोई बदलाव नहीं आया और कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो हम सड़कों पर उतरकर इस लूट के विरुद्ध जनआंदोलन चलाएंगे।प्रदर्शनकारियों में पूर्व प्रदेश सचिव अशोक सैनी, सत्यम भूरियान सैनी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा, सेवादल जिला अध्यक्ष इमरान कुरेशी, गौरव सैनी, भूपेंद्र सैनी, नरेंद्र शर्मा, धर्मपाल जोशी, अमरदीप जैन, नीरज कपिल, बबलू जैदी, मधु सहगल, मोहम्मद फाजिल अहमद, आरिफ खान, अनिकेत, गुलफाम अंसारी, सतपाल बर्मन, इकराम खान, प्रभजीत सिंह, बीरसेन उपाध्याय, अमित विश्वकर्मा, शहनाज बेगम, मयंक शर्मा, नसीब खान, जमाल अहमद, राकेश वर्मा, बरकत अंसारी, सतीश कश्यप आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस व युवक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ