Ticker

6/recent/ticker-posts

महापौर ने दिया भरोसा, टैक्स को लेकर नहीं होगा उत्पीड़न

महापौर ने दिया भरोसा, टैक्स को लेकर नहीं होगा उत्पीड़न

व्यापारियों की चिंता और भावनाओं से शासन को अवगत करायेंगे-महापौर

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-महापौर डॉ. अजय कुमार ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल (रजि.) के प्रतिनिधि व्यापारियों को आज एक बार फिर भरोसा दिलाया कि टैक्स को लेकर किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि टैक्स वृद्धि के सम्बंध में व्यापारियों की चिंता और भावनाओं से वे प्रदेश शासन को अवगत करायेंगे, चंूकि शासन के निर्देशानुसार ही जीआईएस सर्वे के आधार पर टैक्स वृद्धि हुई है। 

महापौर ने कहा कि एक अभियान चलाते हुए शहर के विभिन्न वार्डो में कैम्प लगाकर व्यापारियों के सहयोग से समस्याओं का समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि निगम के अधिकारियों एवं व्यापारी प्रतिनिधियों के बीच समन्वय बनाते हुए भं्रातियां दूर की जायेंगी और हर विषय को हल किया जायेगा। जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल (रजि.) से सम्बद्ध व्यापारियों ने आज महापौर डॉ. अजय कुमार से उनके निवास पर मुलाकात कर एक ज्ञापन महापौर को देते हुए जीआईएस सर्वे में अप्रत्याशित टैक्स वृद्धि को वापिस लेकर गृहकर और जलकर में केवल दस प्रतिशत वृद्धि करने की मांग की। उसी के संदर्भ में महापौर ने उपरोक्त आश्वासन दिया। महापौर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जीआईएस सर्वे के आधार पर टैक्स वृद्धि हुई है लेकिन वह व्यापारियों की भावना और चिंता से शासन को अवगत करायेंगे तथा किसी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा। प्रतिनिधि मण्डल में जिला महामंत्री रमेश अरोड़ा व कोषाध्यक्ष संजय मिड्ढा, महेंद्र चावला, देवेंद्र नारंग, आकाश खुराना, अशोक कुमार सहित अनेक व्यापारी नेता थे।  

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस नेताओं के पुतले जालना, भाजपा की ओछी सोच और कुंठित मानसिकता का परिचायक-संदीप सिंह राणा