Ticker

6/recent/ticker-posts

बाबा हम तो तेरे ही भरोसे चलते है,ये दुनिया वाले यू ही जलते है-वैभव जैन

बाबा हम तो तेरे ही भरोसे चलते है,ये दुनिया वाले यू ही जलते है-वैभव जैन

श्री बालाजी लखदातार श्यामप्रेमी संगठन ने मनाया अपना द्वितीय वार्षिकोत्सव

रिपोर्ट राजा जैन

सहारनपुर-हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर संगठन द्वारा 21 वी छवि श्री श्याम बाबा की स्थापना के शुभ दिन जन्मोत्सव एवं संगठन का वार्षिकोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया,जिसमे संगठन परिवार द्वारा पानीपत से भजन प्रवाहक प्रिंस बजाज, साजन बजाज(बजाज ब्रदर्स),करन कौशिक,रोहित वर्मा, आदि को आमंत्रित कर भव्य भजन संध्या का आयोजन वर्धमान कॉलोनी स्थित श्री गणेश्वर शिव मंदिर के प्रांगण मैं किया गया

संगठन के अध्यक्ष वैभव जैन के नेतृत्व मैं आये हुए सभी मुख्य अतिथियों का अंगवस्त्र पहनाकर व संगठन का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया,मुख्य अतिथि के रुप मैं महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानंद(पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी),श्री कालेंद्रानंद जी,श्री प्रगीत कौशिक जी महाराज,गुरु अशोक नाथ उपस्थित रहे।महामंत्री विकास गुप्ता ने बताया सर्वप्रथम मण्डल के संरक्षक विश्वनाथ गोयल,राहुल अग्रवाल, मनीष लोहान,अंकुर गर्ग ( पिंडी छोले वाले ) , पूजा सिंह , दिलीप शर्मा , सतीश सिंघल , संजीव गर्ग , राजकुमार चौहान, व संगठन परिवार ने विधिवत बाबा का पूजन कर भजन संध्या की शुरुआत करी।कोषाध्यक्ष हर्षित गर्ग ने कहा कि संगठन द्वारा बाबा श्याम की 21 वी छवि की स्थापना कर बाबा का द्वितीय वार्षिकोत्सव व श्री बालाजी महाराज का जन्मोत्सव मनाया गया,जिसमे बाबा को 56 भोग व केक काटकर जन्मदिन की बधाई दी उत्सव संचालक संजीव गर्ग ने बताया उत्सव मैं श्री श्याम बाबा की ज्योति प्रचंड सतीश सिंघल,बाला जी की ज्योति प्रचंड राहुल अग्रवाल, भैरव जी दिलीप शर्मा,प्रसाद सेवा सुरेंद्र गुलाटी,कुलदीप गुलाटी,प्रेतराज जी राजकुमार चावला,आदि ने सेवा प्रदान की
उत्सव मैं नगर विधायक राजीव गुम्बर, सजंय गर्ग(वरिष्ठ भाजपा नेता),राजा जैन(अध्यक्ष, भारतीय निष्काम सेवा मण्डल),डॉ जितेन्द्र सैनी(जिला मंत्री भाजपा),गौरव जैन(प्रताप मण्डल उपाध्यक्ष),अनुज जैन(पार्षद),विनोद सैनी(पार्षद प्रतिनिधि),आयुष सिंघल,विपुल वर्मा, ईशु जैन,आशीष गुप्ता,आदि ने समारोह मे आकर बाबा का आशीर्वाद लियाइस अवसर पर संगठन परिवार से दीपक चौहान,विक्की गुप्ता,विशाल वर्मा,हर्षित गर्ग,मनीष वर्मा,विशाल चौहान,मोहित चौहान,विशाल शर्मा,संदीप वर्मा,प्रकाश शर्मा,विरेंदर सैनी,अनमोल जैन,विभोर वर्मा,अनुज वर्मा,सुरेश साहू,मित्तर पाल,प्रमोद कुमार गुप्ता,नानक गोयल,सोनू चोपड़ा,शेखर गुप्ता,मनीष चौहान,राजू भाई,कमल छाबड़ा,अर्जुन बाटला,रमित गोयल,ललित चौहान, आंचल जैन,अनु गुप्ता,मिनाक्षी गर्ग,शालिनी चौहान,साक्षी वर्मा, प्रिती वर्मा,पूजा सिंह,काजल अग्रवाल,रूबी त्यागी,विधि जैन,अभिलाषा बंसल, आरना जैन आदि रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भेड़े चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग