Ticker

6/recent/ticker-posts

मण्डलायुक्त ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण

मण्डलायुक्त ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण

अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वेतन रोकने के साथ कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-मण्डलायुक्त श्री अटल कुमार राय द्वारा पूर्वान्ह 10ः15 बजे विकास भवन में संचालित विभिन्न शासकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता लघु सिंचाई, जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास, उप निदेशक समाज कल्याण, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता आरईडी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, अधीक्षण अभियन्ता आरईडी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के 09 अधिकारी एवं 70 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गये। मण्डलायुक्त ने मुख्य विकास अधिकारी को अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का एक दिवस का वेतन अवरूद्ध करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए तथा संतोषजनक उत्तर प्राप्त होने की दशा में वेतन आहरण हेतु आख्या अपनी संस्तुति सहित एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, पीडीडीआरडीए श्री प्रणय कृष्ण, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 एम0पी0सिंह गौड, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आलोक कुमार शर्मा, अधिशासी अभियन्ता आरईडी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता आदि उपस्थित रहे। 

          

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जन्म मृत्यु प्रमाण पत्रों के लिए नया सॉफ्टवेयर/ऐप विकसित करें+नगरायुक्त