सभी कैमरों को पूरी तरह संचालित करें-सीईओ
सीईओ संजय चौहान ने आईसीसीसी के कार्यो में आ रही समस्याओं की ली जानकारी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त सजय चौहान ने महानगर में सभी कैमरों को संचालित पूरी तरह संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने घंटाघर पर कैमरों, पुल जोगियान पर आईटीएमएस व दिल्ली रोड पर एएनपीआर कैमरों के लगाने व संचालन में आ रहे अवरोधों को दूर करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार एनईसी, स्मार्टसिटी की इंजीनियरिंग टीम तथा आईआईटी रुड़की की टीम ज्वाइंट सर्वे कर कार्य को शीघ्र पूरा कराए।
सीईओ/नगरायुक्त आज सहारनपुर स्मार्ट सिटी लि. (एसएससीएल) की समीक्षा बैठक में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) के कार्यों में आ रही समस्याओं की जानकारी लेने के बाद अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। एनईसी के प्रोजेक्ट मैनेजर अमरेंद्र प्रताप ने बताया कि स्मार्ट रोड की कार्यदायी संस्था आरसीसी द्वारा घंटाघर पर पाथ न बताने के कारण कई स्थानों पर डक्ट में ऑप्टिकल फाइबर केबिल (ओएफसी) नही डाली जा सकी है जिसके कारण अनेक स्थानों पर कैमरे संचालित नहीं हो पा रहे है। इस पर स्मार्ट सिटी सीईओ संजय चौहान ने मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह को निर्देश दिए कि वह अपनी देख रेख व निर्देशन में इस कार्य को शीघ्र पूरा कराएं। एनईसी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि दूसरे विभागों की कार्यदायी संस्थाओं ने भी ओएफसी डैमेज की हैं। इस पर उन्होंने एनईसी से कहा कि जितने डैमेज है उनकी रिपोर्ट चीफ इंजीनियर को दें ताकि कार्यदायी संस्थाओं और ठेकेदारों पर पेनॉल्टी लगायी जा सके। चार स्थानों पर क्योस मशीन लगाने के सम्बंध में सीईओ ने जोनल ऑफिसों व रेलवे स्टेशन के निकट उपयुक्त स्थान देखते हुए मशीन लगाने का सुझाव दिया। इसके अलावा नगरायुक्त ने मल्हीपुर रोड पर कैमरा लगाने, अम्बेडकर चौक पर आईटीएमएस जंक्शन लगवाने, वोल्टेज नियंत्रण के लिए तीन सौ केवीए का स्टैपलाइजर खरीदने तथा आईसीसीसी के संचालन हेतु एसओपी बनाने के सम्बंध में भी आवश्यक निर्देश दिए।आईआईटी रुड़की को एनईसी का रिवेन्यू मॉडल बनाने के निर्देश देते हुए 10 दिन में प्रस्तुत करने को कहा गया। इसके अलावा आईटीएमएस जंक्शंस पर ज़ेबरा क्रॉसिंग और स्टॉप लाइन बनाए जाने हेतु निर्देश दिए गए। उन्होंने ट्रैफिक लाइट्स के संचालन हेतु ट्रैफिक पुलिस से सुझाव मांगे, ताकि उसके आधार पर ट्रैफिक लाइट का समय निर्धारित किया जा सके। बैठक में एसीईओ/अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, कंपनी सचिव शंकर तायल, पीएमसी के तकनीकी विशेषज्ञ गुरप्रीत खुराना आदि शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ