Ticker

6/recent/ticker-posts

मां कुष्मांडा प्रकृति को विस्तार देने वाली मूल शक्ति है-स्वामी कालेंद्रानंद

मां कुष्मांडा प्रकृति को विस्तार देने वाली मूल शक्ति है-स्वामी कालेंद्रानंद

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-राधा विहार स्थित महाशक्ति पीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर में चैत्रीय नवरात्रि महोत्सव में चतुर्थ नवरात्रि को मां कुछ मंदा की विधिवत पूजा की गई इस अवसर पर स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा मां कुष्मांडा सृष्टि का विस्तार करती हैं। 

श्री रामकृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वाधान में आयोजित चैत्र नवरात्रि महोत्सव में चौथे नवरात्रि को मां कुष्मांडा की विधिवत पूजा की गई मां भगवती का प्रकृति की रसों से मां अभिषेक किया गया और विधिवत पूजा कर आरती उतारी गई मां भगवती को शाक भाजी अर्पण की गई।  मां कुष्मांडा की महिमा का वर्णन करते हुए स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा मां कुष्मांडा प्रकृति को विस्तार देने वाली मूल शक्ति है मां भगवती कूष्मांडा के रूप में सृष्टि का भरण पोषण भी करती है इसलिए उन्हें अन्नपूर्णा और मां शाकंभरी के रूप में भी पूजा जाता है, मां अन्नपूर्णा के रूप में मां भगवती कुष्मांडा प्रकृति एवं चराचर का भरण पोषण कर सभी जनों का कल्याण करती हैं मां शाकंभरी के रूप में सभी दोस्तों का श्रंगार कर भक्तों की रक्षा करती हैं इसलिए उन्हें शाक भाजी अर्पण कर शाकंभरी नाम दिया गया भीम ब्राह्मणी शताक्षी के रूप में मां भगवती दोस्तों का संघार करती हैं और भक्तों की रक्षा करते हैं यह सभी आधार मां कुष्मांडा देवी की ही है अर्थात कुछ मंदा देवी की पूजा करने से भक्तों को सुख समृद्धि की प्राप्ति एवं कष्टों से मुक्ति मिलती है रमेश शर्मा अश्विनी कंबोज राजेंद्र धीमान संजय राणा ज्ञानेंद्र पुंडीर अनिल चौहान रमेश रोहिल्ला सागर गुप्ता विवाह सिंह गुप्ता राजबाला पुंडीर सुनीता चौहान गीता शर्मा उमा वर्मा आदि रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जन्म मृत्यु प्रमाण पत्रों के लिए नया सॉफ्टवेयर/ऐप विकसित करें+नगरायुक्त