Ticker

6/recent/ticker-posts

मां कालरात्रि की पूजा करने से सभी वाइन संकटों का तुरंत समाधान होता है -स्वामी कालेंद्रानंद

मां कालरात्रि की पूजा करने से सभी वाइन संकटों का तुरंत समाधान होता है -स्वामी कालेंद्रानंद 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-राधा विहार स्थित महाशक्ति पीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर में चैत्र नवरात्रि में सप्तम कालरात्रि पूजा अवसर पर स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा कालरात्रि कल को नियंत्रित कर जगत का कल्याण करती है।

श्री रामकृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वाधान में आयोजित चैत्र नवरात्रि पूजा अवसर पर सप्तम मां कालरात्रि की विधिवत पूजा एवं काली सहस्त्रनाम स्त्रोत से महा अभिषेक किया गया पूजा श्रृंगार अर्पण कर महा भोग लगाया गया और आरती उतारी गई।मां कालरात्रि महिमा का वर्णन करते हुए स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा मां कालरात्रि सृष्टि की समस्त ऊर्जा केंद्रित कर काल को नियंत्रित करती है कालरात्रि ही तुलनात्मक सत्ता है जो शिव परमात्मा के रूप में आधारित होकर शव को शिव रूप में परिवर्तित करते हैं, समस्त देवी देवताओं की ऊर्जा मां कालरात्रि में ही समाहित है मां कालरात्रि को पाप अक्षम्य में है, मां कालरात्रि सादगी सच्चाई की राह पर चलने वाले भक्तों का अति शीघ्र कल्याण करती हैं मां कालरात्रि की पूजा करने से सभी वाइन संकटों का तुरंत समाधान होता है परंतु कालरात्रि की पूजा सात्विक और गुरु के संरक्षण में ही की जानी चाहिए कालरात्रि महाशक्ति हैं जिनके आधार और ऊर्जा को धारण करने के लिए कठोर तप एवं भक्ति की आवश्यकता होती है इसलिए शक्ति आत्म बल तत्व के आधार पर ही भक्तों को चुनकर उसकी कल्याण करती है मां भगवती कालरात्रि सभी दुष्ट एवं दानवो का प्रकट होते ही संघार करते हैं इस अवसर पर रमेश शर्मा राजेंद्र धीमान अश्वनी कंबोज रामकुमार चौधरी संजीव चौधरी अनूप वालिया अमन वालिया बबीता राजबाला जगनेता उमा कुसुम रेखा आदि रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

डीएम ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण