राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा ने धूमधाम से मनाई बाबा साहेब की जयंती
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद- भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान वक्ताओं ने सभी से बाबा साहेब के बताए रास्ते का अनुसरण करने का आह्वान किया।
राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा की ओर से वाल्मीकि बस्ती में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर धूमधाम से मनाई। इस दौरान संगठन के मंडल अध्यक्ष दीपक चंचल, भाजपा नेता राकेश गांगुली व अन्य लोगों ने केक काटकर बाबा साहेब की जयंती मनाई। कार्यक्रम में बाबा साहेब के जीवन और कार्यों को याद किया गया साथ ही उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। सामाजिक समरसता और बंधुत्व की भावना को बढ़ावा देने पर जोर दिया। इस मौके पर राजेश गांगुली, अमन पीवाल, आलोक, बिजेंद्र जौहरी, सतीश प्रधान, मनोज गांगुली, सतीश लहरी, संजय दीपक आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ