स्कंदमाता सभी जीवो का कल्याण करती है-स्वामी कालेंद्रानंद
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- राधा विहार स्थित महाशक्ति पीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर में चैत्र नवरात्र में शतचंडी महायज्ञ में पंचम स्कंदमाता पूजा अवसर पर स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा स्कंदमाता सृष्टी के पांच तत्वों का संरक्षण करती है। स्कंदमाता सभी जीवो का कल्याण करती है।
श्री रामकृष्ण विवेकानंद संस्थान तत्वाधान में आयोजित क्षेत्र नवदुर्गा पूजा महोत्सव एवं शतचंडी महायज्ञ में मां भगवती स्कंदमाता की विधिवत पूजा की गई और मां भगवती के शक्ति रूपों का पूजन किया गया मां भगवती का पंचामृत से महा स्नान किया गया और स्कंदमाता का महा अभिषेक क्या गया।स्कंदमाता की महिमा का वर्णन करते हुए स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा स्कंदमाता भगवान शिव की शक्ति अंश कार्तिकेय का पालन पोषण करने के कारण मां पार्वती का नाम ही स्कंदमाता पड़ा स्कंदमाता सभी जीवो का भरण पोषण करने वाली सभी जीवो को पुत्रवत धारण कर सभी का कल्याण करती है, स्कंदमाता सृष्टि का संवर्धन एवं जीवों का कल्याण करने वाली देवी मानी गई है स्कंदमाता की पूजा करने से धन-धान्य की प्राप्ति होती है और पुत्र सुख विशेष रूप से प्राप्त होता है इसलिए सभी भक्तों को स्कंदमाता की पूजा कर नवार्ण मंत्र का जाप करने से स्कंदमाता की विशेष कृपा प्राप्त होती है इस अवसर पर पंडित ऋषभ शर्मा पंडित योगेश तिवारी, रमेश शर्मा राजेंद्र धीमान अश्विनी कंबोज सागर गुप्ता राकेश राय सुचेता बबीता कुसुम राजबाला कमला रेखा पूनम आदि रहे
0 टिप्पणियाँ