जिलाधिकारी ने की गोआश्रय स्थलों एवं पशुधन के संबंध में समीक्षा बैठक
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में अस्थाई गौआश्रय स्थलों की स्थापना, भूसा क्रय, गौआश्रय स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे, गौआश्रय स्थलों का निरीक्षण, क्रियान्वयन, संचालन एवं प्रबंधन के संबंध में बैठक आहूत की गई।
बैठक में डीएम ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि सोमवार तक सभी गो आश्रय स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को भूसा खरीद के लिए तत्काल टैंडर करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी एवं इंजीनियर के साथ चिन्हित स्थलों पर जाकर कल दोपहर तक गो आश्रय स्थलों के निर्माण हेतु नक्शा बनाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिन स्थलों पर निर्माण कार्य चल रहा है उसे शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी की खराब कार्यशैली एवं शिथिल पर्यवेक्षण पर सख्त नाराजगी व्यक्त की।श्री मनीष बंसल ने निर्देशित किया कि जनपद में नैपियर घास की बुआई को प्रोत्साहित किया जाए और चारागाह की भूमि पर नेपियर घास की बुवाई की जाए। उन्होंने कहा कि संरक्षित पशुओं की चिकित्सा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि निराश्रित गौवंश संरक्षण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य न होगी। गौवशों के संरक्षण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने निर्देश दिए कि निरीक्षण हेतु नामित जनपद स्तरीय अधिकारी निरंतर निरीक्षण करें। गो संरक्षण अभियान के तहत गठित टीम अपनी सक्रिय सहभागिता निभाते हुए अधिक से अधिक गोवंश का संरक्षण सुनिश्चित कराएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 एम0पी0सिंह गौर सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ