मदरलैंड पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में सत्य संयम भूर्यान,डॉ शालू भूर्यान,श्वेता सैनी सहित गणमान्य लोगों ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए किया प्रेरित
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान- मदरलैंड पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रविवार को मदरलैंड पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय की उप प्रधानाचार्या निधि राणा, विक्रम सैनी, मनीष त्यागी व मंसूर अली खान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बच्चों ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की इसके अलावा बच्चों ने राजस्थानी लोक गीत, पंजाबी गिद्दा, हरियाणवी, लघुनाटिका सहित अनेक सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम भी घोषित किया गया। सभी कक्षाओं मैं प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम घोषित किए गए। कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए छोटे बच्चों द्वारा वेलकम सॉन्ग प्रस्तुत किया गया, कार्टून थीम पर भी प्रोग्राम किया गया, राजस्थानी सॉन्ग योगा ,फैमिली थीम पर सॉन्ग, दीप शिक्षा के कार्यक्रम, मोबाइल थीम डांस ,चार युग पर कार्यक्रम और मिलिट्री एक्ट आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्कूल की प्रधानाचार्या कुमारी शालू भूर्यान ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की ।स्कूल की चेयरपर्सन श्वेता सैनी ने भी बच्चों के भव्य प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। प्रबंधक सत्य संयम भूर्यान ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव मनोज भूर्यांन ने किया।अंत में राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान सतीश गौतम, सुमित एडवोकेट,अमिनेश प्रधान, हितेंद्र सैनी, बलराज मुखिया,आबिद हसन, प्रवीण सैनी,अवनीश जैन, यासीन प्रधान सहित आरिफा, डोली, पूनम गुप्ता, निशांत सैनी, रजनी, इरम, सबा अंसारी,मोनिका शर्मा आदि अध्यापक अध्यापिकाओं का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ