Ticker

6/recent/ticker-posts

महिला आयोग की सदस्या ने की महिला जनसुनवाई

महिला आयोग की सदस्या ने की महिला जनसुनवाई

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-मा0 सदस्या, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग, लखनऊ श्रीमती संगीता जैन द्वारा सर्किट हाउस सभागार में महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाये जाने, महिला उत्पीड़न की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से तथा आवेदक व आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से समीक्षा बैठक व महिला जनसुनवाई की गई।

मा0 सदस्या द्वारा महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने हेतु जनसुनवाई की गयी जिसमें महिलाओं व बालिकाओं के अधिकारों की जानकारी देते हुए उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारित किया गया जिसमें उनके द्वारा 08 प्रकरणों को सुना गया जिसमें से 06 प्रकरण घरेलू हिंसा, महिला थाना तथा 01 प्रकरण शिक्षा विभाग, 01 प्रकरण राजस्व विभाग से सम्बन्धित प्राप्त हुए हैं जिनमें से 01 प्रकरण में दोनों पक्षो का समझौता कराते हुए मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। इसके अतिरिक्त सभी प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये तथा प्रकरण में फालोअप लेते हुए निस्तारण आख्या से उन्हें अवगत कराने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिये। जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार पाण्डेय द्वारा महिलाओं को विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकरी प्रदान करते हुए उ0प्र0 शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा निराश्रित महिलाओं को पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, कन्या सुमंगला योजना से अच्छादित बालिकाओं को लाभ दिलाये जाने, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के संबंध में, जनपद में उ0प्र0 बाल सेवा योजना तथा घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न, दहेज उत्पीड़न, कन्या भू्रण हत्या, मानव तस्करी के विषय में जानकारी प्रदान की गयी। मा0 सदस्या द्वारा महिला कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओ के विषय मे समीक्षा की गयी।कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में मा0 सदस्या द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बालिका, खलासी लाइन का निरीक्षण किया गया, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की क्षमता 100 छात्राओं की है जिसमें 96 बलिकाएं उपस्थित पायी गयी। निरीक्षण के दौरान साफ-ंसफाई की व्यवस्था ठीक पायी गया। इसके साथ-साथ मा0 सदस्या द्वारा जिला कारागार में महिला बैरक का भी निरीक्षण किया गया जिसमें व्यवस्था ठीक पायी गयी। जनसुनवाई कार्यक्रम में नगर मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी, गंगोह सुश्री रूचि गुप्ता, श्रीमती रेखा, जिला विद्यालय निरीक्षक, श्रीमती शिवांका गौड, जिला मलेरिया अधिकारी, श्रीमती सुमन गौतम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, श्रीमती नीलम तोमर, खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा श्रीमती रेखा कौशिक, बाल विकास परियोजना अधिकारी आदि उपस्थित रहे।निरीक्षण के समय श्रीमती बबीता तोमर, प्रभारी निरीक्षक, महिला थाना, श्रीमती श्रीमती सरिता सैनी, सेंटर मैनेजर, सखी-वन स्टॉप संेटर एवं श्रीमती नेहा शर्मा, जिला समन्वयक, हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन व अन्य कार्मिकों के साथ-साथ जिला प्रोबेशन कार्यालय के कार्मिक उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस नेताओं के पुतले जालना, भाजपा की ओछी सोच और कुंठित मानसिकता का परिचायक-संदीप सिंह राणा