Ticker

6/recent/ticker-posts

कन्या पूजन के बिना नवरात्रि भगवती की पूजा अधूरी मानी जाती है-स्वामी कालेन्द्रानंद

कन्या पूजन के बिना नवरात्रि भगवती की पूजा अधूरी मानी जाती है-स्वामी कालेन्द्रानंद

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- राधा विहार स्थित महाशक्ति पीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर में अष्टमी पर कन्या पूजन अवसर पर स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा नवदुर्गा कन्या रूप सम मां भगवती रूप ही हैं। श्री रामकृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वाधान में आयोजित नवदुर्गा पूजा में अष्टमी अवसर पर सचंडी महायज्ञ का विश्राम हुआ महायज्ञ में पूर्णाहुति अर्पण कर महा भोग लगाया गया और कन्या पूजन किया गया भगवती की महा आरती उतार कर प्रसाद वितरण किया गया। स्वामी कालेन्द्रानंद जी महाराज ने कन्या पूजन करने से पहले गंगाजल से सभी कन्याओं के चरण धोकर तिलक लगाकर आरती उतारी और चरणों में प्रणाम किया।

मां भगवती की महिमा का वर्णन करते हुए स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा मां भगवती नवदुर्गा अष्टमी महागौरी है जो साक्षात भगवती आदि शक्ति जगत जननी जगदंबा ही हैं उनका स्वरूप कन्या को माना गया है श्रम कन्या ही मां भगवती रूप में आती है इसी कारण नवरात्रि पूर्ण कर कन्या पूजन किया जाता है कन्या पूजन के बिना नवरात्रि भगवती की पूजा अधूरी मानी जाती है मां आदि शक्ति जगत जननी की मूल लीलाएं कन्या के रूप में है जैसे मां वैष्णो देवी ने राजा रत्नाकर की पुत्री के रूप में प्रकट होकर दानव दुर्जोय और भैरव का वध किया मां भगवती आदिशक्ति कन्या के रूप में गुरुदेव रामकृष्ण परमहंस के हाथ से भोग प्रसाद स्वीकार करती थी अर्थात मां आदिशक्ति कन्या के रूप में सृष्टि में विराजमान है इसलिए कन्याओं का संरक्षण होना चाहिए उनकी भ्रूण हत्या नहीं होनी चाहिए कन्या स्वयं भगवती का रूप है इस अवसर पर पंडित ऋषभ शर्मा पंडित योगेश तिवारी रमेश शर्मा राजेंद्र धीमान अश्वनी कंबोज रजत रोहिल्ला अनिल कश्यप बबीता गीत ममता रेखा पूनम आदि रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

श्री सालासर बालाजी हनुमान धाम में श्री रामनवमी के अवसर पर आयोजित 108 श्री रामचरितमानस मूल पाठ