Ticker

6/recent/ticker-posts

श्रीराम नवमी के अवसर पर धूमधाम से निकाली भगवान श्रीराम की शोभायात्रा

श्रीराम नवमी के अवसर पर धूमधाम से निकाली भगवान श्रीराम की शोभायात्रा

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-श्रीराम नवमी महोत्सव समिति के तत्वाधान में श्री रामनवमी के अवसर पर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसका विभिन्न बाजारों में व्यापारियों ने स्वागत किया।

 श्री रामलीला भवन चिलकाना रोड से प्रारंभ किया गया विद्वान पंडित द्वारा श्री गणेश महाराज एवं प्रभु श्री राम के ध्वज का आह्वान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया जिसका पूजन परशुराम के रथ सारथी डॉक्टर आर के गोयल एवं दिलीप मल्होत्रा द्वारा कराया गया तत्पश्चात भव्य शोभा यात्रा श्रीराम लीला भवन से प्रारंभ होकर जिसमें प्रभु श्री राम के ध्वजवाहक दिलीप मल्होत्रा प्रमुख समासेवी ध्वज लेकर चले पीछे-पीछे धार्मिक बैंड धार्मिक धुने बिखरते हुए चल रहे थे। नगर के प्रमुख बाजारों रामलीला चैक, भगत सिंह चैक, मोरगंज चैक, फवारा चैक, नया बाजार, सराफा बाजार, हलवाई हट्टा, दीनानाथ बाजार, बड़तला यादगार से होते हुए पुणे श्री रामलीला भवन पर आकर विश्राम दिया गया शोभायात्रा में बैंडबाजे द्वारा धार्मिक धुनें बिखेरी गई जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। शोभायात्रा में कमेटी के प्रधान परमेंद्र बंसल, उत्सव संयोजक प्रवीण कुमार ग्रोवर, महामंत्री राजकुमार नरूला, कोषाध्यक्ष चंद्र मोहन अरोड़ा, उत्सव संचालक गोपाल दास, सहउत्सव संचालक रामी धवन, अंकुर गर्ग, मीडिया प्रभारी सनी शेट्टी, नवीन नागर, सुनील शर्मा, डिंपी, सचिन छाबड़ा, पंजाबी समाज के अध्यक्ष महेन्द्र तनेजा, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, महापौर डॉक्टर ए. के. सिंह, पूर्व महापौर संजीव बालियान, पूर्व विधायक संजय गर्ग, राजकुमार मक्कड़, पूर्व विधायक लाजकिशन गांधी, पूर्व अध्यक्ष हरीश मलिक, पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, पंडित जे नाथ शर्मा, गोपाल कृष्ण पाली, विवेक दुआ, त्रिलोक चंद्र गुप्ता, सुरेंद्र शर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी ने की गोआश्रय स्थलों एवं पशुधन के संबंध में समीक्षा बैठक