Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस ने दो अभियुक्तों को चोरी की बाईक, एक तमंचा व एक ज़िन्दा कारतूस सहित किया गिरफ्तार

पुलिस ने दो अभियुक्तों को चोरी की बाईक, एक तमंचा व एक ज़िन्दा कारतूस सहित किया गिरफ्तार

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-कोतवाली पुलिस ने दो अभियुक्तों को चोरी की बाईक, एक तमंचा व एक ज़िन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।आवश्यक विधिक कार्रवाही के बाद न्यायालय के समक्ष भेज दिया है।

गौरतलब है कि विगत 3 अप्रैल को पीरबनी कॉलोनी निवासी सनव्वर पुत्र मनव्वर ने कोतवाली में तहरीर देकर 9 नामजद व एक अज्ञात के ख़िलाफ़ गाली गलौच,मारपीट करने,जान से मारने की धमकी देने व बाईक चुराने की तहरीर दी थी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नकुड़ के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त मुकदमे में वांछित हिमांशु पुत्र कुलदीप निवासी ग्राम तेलीपुरा थाना रामपुर मनिहारान व मोईन उर्फ मुन्नू पुत्र धर्मेंद्र निवासी ग्राम नाज़िरपुरा थाना रामपुर मनिहारान को फ्लाई ओवर सर्विस रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया।अभियुक्तों के पास से चोरी की एक बाईक, एक 315 बोर का तमंचा व एक ज़िन्दा कारतूस बरामद हुआ है।बरामदगी व गिरफ्तारी के बाद उपरोक्त मुकदमे में अन्य धाराएँ बढ़ाई गई हैं।आवश्यक विधिक कार्रवाही के बाद दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में विशाल और विपुल ने किया प्रतिभाग