धूमधाम से सम्पन्न हुई संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की अमृत कथा
रिपोर्ट एसडी गौतम
देवबंद- नगर पालिका परिषद के तत्वाधान में श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला पंडाल में संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की पावन अमृत कथा का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संत सेवाओं सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा मंच का उद्घाटन राष्ट्रीय महासचिव लोजपा राघवदास अग्रवाल, राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल, संत राजकुमार दास ब्रह्मचारी, रामपाल सिंह गौतम, वरिष्ट समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान, राजपाल कर्णवाल व अन्य अतिथियों द्वारा रिबन काटकर किया गया।संगत को प्रवचन करते हुए गुरु गद्दी ऊन से पधारे संत आचार्य कंवरपाल ब्रह्मचारी जी महाराज ने सतगुरु रविदास जी महाराज की महिमा और जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज व सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज का संपूर्ण जीवन पाखंडवाद अंधविश्वास को मुक्त कर मानव जीवन के उत्थान कर समता, समानता, करुणा व बंधुत्व में समर्पित रहा है, उन्होंने कहा कि परिवारवाद में फंसा हुआ व्यक्ति संतो की महिमा से दूर रहता है क्योंकि वह वह संतो से लाभ नहीं प्राप्त कर पाता है। उन्होंने कहा कि भाव का जीवन में बड़ा महत्व है अगर इंसान का भाव बदल जाए तो इंसान इंसान बदल जाता है इसलिए इंसान के जीवन में स्टैंड व ठहराव और स्थान अतिआवश्यक है इसलिए इंसान को चाहिए कि गुरुरूपी नाम का सहारा लेकर समाज में एक नया आयाम स्थापित करना चाहिए। उन्होंने धर्म की रक्षा हेतु धर्मध्वजा को मजबूती देते हुए कहा कि गुरु के रंग में रंगने वाला मनुष्य कभी भी निराश नहीं होता है अर्थात उसकी हार नहीं होती है उन्होंने युवाओं से मोबाइल का प्रयोग कम कर बुजुर्गों के पास बैठकर उनके जीवन का तर्जुबा लेना चाहिए उन्होंने सभी से भारतीय संविधान के निर्माता बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए उनके संघर्षों को याद किया। कार्यक्रम में बोलते हुए राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल ने अपनी जाति पर गर्व करते हुए कहा कि "कह रविदास खलास चमारा जो हम शहरी सो मीत हमारा" की साखी पढ़ मार्गदर्शन किया। राष्ट्रीय महासचिव लोजपा राघवदास अग्रवाल ने सभी से सतगुरु रविदास जी महाराज के बताए मार्ग पर चलने की बात कही। वरिष्ट समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान ने सभी से शिक्षित होने और महापुरुषों के विचारों पर चलने की बात कही। कार्यक्रम में संत योगानंद आचार्य जी महाराज, राजपाल सिंह कर्णवाल व पूर्व चेयरमैन सुधा गांधी ने भी विचार रखे। कार्यक्रम आयोजक अभय सिंह डालियान व एसडी गौतम पत्रकार ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह दे पगड़ी और अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत करते हुए आगंतुको का आभार किया। कार्यक्रम की उपाध्यक्षता हरडेकी आश्रम के महंत गुरुमुख दास ब्रह्मचारी व संचालन सतेन्द्र गौतम एडवोकेट द्वारा किया गया। इस दौरान महात्मा राकेश राणा, महात्मा नत्था दास, महात्मा राजकुमार दास, महात्मा प्रेमदास, प्रवचन ज्ञान योगीजी महाराज, महात्मा राहुल दास, महात्मा रामकुमार दास, महात्मा जितेंद्र दास योगी, अवनेश दास, खाद्य निगम सलाहकार समिति सदस्य शिवकुमार, विशेष सहयोगी डॉ. अनीश कुमार, पूर्व सभासद राजकुमार जाटव, पूर्व सभासद अजय गांधी, ओमवीर सिंह पत्रकार, बीएससीटी जिलाध्यक्ष विपिन बर्मन, एड. अजय कुमार, दीपक बौद्ध, मोदीमल प्रधान, सुशील जायसवाल, मोहकम सिंह, राजकुमार बौद्ध, चरण सिंह प्रधान, आदित्य डालियान, बालक अर्जुन सूर्यवंशी, नीटू रविदासिया, नरेश लांबा, विक्रांत चंवरवंशी, रोहित कर्णवाल, कैलाश, कमल खन्ना, रोहित नौटियाल, सुजीत कुमार, संकल्प, वागीश गांधी, सुमित कपिल, कपिल क्रांतिकारी, मास्टर विपिन कुमार, परविंदर रविदासिया, संदीप दास, अनूप दास, विनायक, संत सारांश, श्रीमती रेशमा मौर्य, श्रीमती सोनम, बबीता सेन, दिव्या भारती, स्वाति भावना व छवि गौतम समेत हजारों अनुयाई मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ