किसानों की समस्याओं को हल कराना सभी पदाधिकारियों की ज़िम्मेदारी-जिलाध्यक्ष सौरभ त्यागी
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-भाकियू तोमर के जिलाध्यक्ष सौरभ त्यागी ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाना और किसानों की समस्याओं को हल कराना सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की ज़िम्मेदारी है।
क्षेत्र के कालाहेड़ी गाँव में आयोजित भाकियू तोमर की बैठक में काला हेड़ी निवासी अनस मलिक को तहसील महामंत्री बनाया गया।आमिर,मुस्तफ़ा, तनवीर,आलिम,अल्तमश, इस्तेखार मलिक को सदस्यता ग्रहण कराई गई।युवा जिलाध्यक्ष सौरभ त्यागी ने कहा कि संगठन में जितनी एकता होती है संगठन उतना मजबूत होता है।सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की ज़िम्मेदारी है कि संगठन को मजबूत कर किसानों की समस्याओं का समाधान कराएं।व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष मोहित गोयल ने कहा कि भाकियू तोमर किसानों को समर्पित संगठन है।जब भी जहाँ भी किसानों को कोई समस्या होगी संगठन वहाँ खड़ा मिलेगा।तहसील अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान इदरीसी ने कहा कि किसान, मजदूर, व्यापारी सभी हमारे अपने हैं।हम किसी का भी किसी भी प्रकार से उत्पीड़न नहीं होने देंगे।इसके लिए हमें कोई भी आंदोलन करना पड़े। नवनियुक्त तहसील महामंत्री अनस मलिक ने कहा कि उन्हें जो ज़िम्मेदारी मिली है उस पर खरे साबित होंगे और रात दिन कड़ी मेहनत कर संगठन और अधिक मजबूत किया जाएगा।इस दौरान नीरज राणा,मुंतियाज,कादिर चौहान, वकील,असलम,ईनाम, तय्यब,तसमीम,वसीम,शाहनवाज़ आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ