स्वच्छता के लिए इन लोगों को किया गया सम्मानित
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- डेडीकेटेड कमांड कंट्रोल संेटर (डीसीसीसी) के तीन वर्ष पूर्ण होने पर नगर निगम द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने वाले जिन लोगों को सम्मानित किया गया
निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर पद्मश्री सेठपाल व दीपक गुप्ता के अलावा स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के आर सी पाण्डेय, अमित शर्मा,गुलशन जहां, शब्बर, जावेद व रीटा शामिल रहे। जबकि टयूलिप से तुषार तथा स्वच्छ योद्धा के रुप में सफाई नायक सुमित व राजकुमार तथा होम कम्पोस्टिंग का उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नजराना, गुलसनव्वर, मंजू पाण्डेय, नमिता कश्यप, अंदलीब इरम व अनीता त्यागी शामिल रही। स्कूलों में गठित ‘स्वच्छ सारथी क्लब’ के बच्चों में ज्ञान कलश स्कूल की कु.शगुन, एमएम इंटरनेशनल स्कूल की कु.इंशया व ग्रेस एकेडमी स्कूल की कु.आफिया जबकि उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों में मनमोहन जुनेजा, अमित शर्मा, बिलाल, सुरैय्या व सुरैय्या को सम्मानित किया गया। निगम कंट्रोल रुम के राघव शर्मा, सुमित कुमार व शिप्रा जाटव तथा डेडिकेटेड सफाई कर्मी के रुप में मंजू, रणजीत, प्रमोद, नेमती देवी, तारादेवी व आशीष के अलावा स्पेस सोसायटी की स्वाति नोटियाल, फोर्स की राधिका व उमंग आईटीसी की प्रभजीत कौर को स्मृति चिह्न देकर व माल्यार्पण कर नगरायुक्त संजय चौहान तथा अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
0 टिप्पणियाँ