थाना सदर बाजार पुलिस ने अवैध स्मेक पाउडर/हेरोइन,के साथ एक नशा तस्कर को किया गिरफ्तर
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- थाना सदर बाजार प्रभारी रोजन्त त्यागी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने गश्त/चेकिंग के दौरान आज अवैध स्मेक/हेरोइन का जखीरा बरामद किया,जिस मामले में एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में अवैध स्मेक/हेरोइन के अलावा एक मोबाइल फोन,काला बैग मोबाइल चार्जर सहित एवम 820 रूपए नकद बरामद किया।
पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि इंस्पेक्टर रोजन्त त्यागी की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर रामकुमार गौतम,देवेन्द्र अधाना एवम रविन्द्र अपनी एक बडी पुलिस टीम हेड कांस्टेबल नितिन कुमार,कुलदेव,सचिन एवम कांस्टेबल सचिन कुमार के साथ गस्त एवम चेकिंग कर रहे थे।जैसे ही पुलिस टीम मोल्हू की कोठी से रेलवे रोड की और जाने वाले रास्ते पर पंहुची,तो यहां एक खाली पड़े खंडहर में पहले से ही खड़ा एक युवक पुलिस टीम को देखते ही भाग खड़ा हुआ,जिसको घेराबंदी के दौरान पकड़ लिया गया।जिसके कब्जे मौके से 1 किलो 13 ग्राम अवैध स्मेक पाउडर/हेरोइन बरामद किया गया ओर साथ एक काला बैग मोबाइल चार्जर सहित, मोबाइल फोन एवम 820 रूपए नकद बरामद किए गए।पकड़े गए नशा तस्कर सागर पुत्र राकेश निवासी ग्राम बाईखेडी थाना नकुड ने पुलिस टीम के सामने नशा तस्करी की कुछ और अहम जानकारियां दी।
0 टिप्पणियाँ