Ticker

6/recent/ticker-posts

मुन्ना लाल एण्ड जयनारायण खेमका गर्ल्स कॉलेज में हुआ वार्षिकोत्सव

मुन्ना लाल एण्ड जयनारायण खेमका गर्ल्स कॉलेज में हुआ वार्षिकोत्सव 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-मुन्ना लाल एण्ड जयनारायण खेमका गर्ल्स कॉलेज का वार्षिकोत्सव तथा पुरस्कार वितरण समारोह महाविद्यालय के बाजोरिया सभागार में आयोजित किया गया। विधान परिषद सदस्य, श्री दिनेश कुमार गोयल जी के अनुदान से महाविद्यालय में कंप्यूटर लैब का निर्माण हुआ जिसका  उद्घाटन श्री दिनेश कुमार गोयल द्वारा किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की का. प्राचार्या प्रोफेसर अनुपम बंसल,  सचिव,प्रबंध समिति श्री बी.के.माहेश्वरी, मुख्य अतिथि  श्री जसवंत सिंह सैनी,राज्य मंत्री, संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास उत्तर प्रदेश, विशिष्ट अतिथि श्री दिनेश कुमार गोयल सदस्य विधान परिषद एवं डॉ.अजय कुमार सिंह ,महापौर नगर निगम सहारनपुर  तथा प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा  विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। अतिथियों का स्वागत  महाविद्यालय की प्राचार्या एवं प्रबंध समिति सचिव द्वारा अंग वस्त्र पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। स्वागत हेतु महाविद्यालय की छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुति दी।

डा.अजय कुमार सिंह जी ने देश की सांस्कृतिक धरोहरों की समृद्धि पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात महाविद्यालय की का.प्राचार्या  प्रोफेसर अनुपम बंसल ने वार्षिक आख्या प्रस्तुत की एवं संपूर्ण वर्ष की उत्कृष्ट उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया। इस अवसर पर शैक्षणिक सत्र 2023-24 के शैक्षिणक, खेल एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। जिसमें सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं में बी.ए.की तन्नु वर्मा, बी.कॉम की महक खान एवं  स्नातकोत्तर विषयों में कला विभाग में प्रतिभा ,अर्थशास्त्र में इकरा ,अंग्रेजी में रहनुमा, समाजशास्त्र में शाइस्ता, हिंदी में कु.शिखा गर्ग, राजनीति विज्ञान में कु. सिल्की, गृह विज्ञान में खुशी शर्मा एवं संस्कृत में चारु सैनी हैं। साथ ही विभिन्न समितियां एवं गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया ,जिसमें  सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेविका कविता, सर्वश्रेष्ठ रेंजर जैनब नाज़, सर्वश्रेष्ठ कैडेट उर्वशी, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कु. शैली धीमान, सर्वश्रेष्ठ प्रीफेक्ट कु. वंशिका और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्रा कु.मान्या नरूला रहीं। कु.शिवानी गर्ग को युवा प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। अकादमिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु महाविद्यालय की शिक्षिका प्रो.अमिता अग्रवाल, प्रो.अनुपम बंसल, प्रो. जया, प्रो. सीमा रानी, प्रो. रत्ना त्रिवेदी, प्रो.गुंजन त्रिपाठी,डॉ. रीता बोरा, डॉ शबाना सिंह, डॉ. विनीता दुबे, डॉ.साक्षी, डॉ.कमलप्रीत एवं कु.सपना को सम्मानित किया गया। माली श्री अनिल शर्मा को  उनकी अपूर्व बागवानी प्रतिभा हेतु विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। गत वर्ष महाविद्यालय में हुई समस्त गतिविधियों का प्रकाशन करने वाली पत्रिका सत्रांश के चतुर्थ संस्करण का विमोचन सम्मानित अतिथियों द्वारा किया गया। श्री दिनेश कुमार गोयल जी ने अपनी ओजपूर्ण वाणी में छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी एवं निरंतर शिक्षा में लगे रहने को प्रेरित किया। इसके पश्चात विजयी भव पर मनोहर एवं उत्साह पूर्ण नृत्य प्रस्तुति छात्राओं द्वारा दी गई ।
श्री जसवंत सिंह सैनी जी ने छात्राओं को अनेक नई योजनाओं के प्रति जागरुक करते हुए तथा भगवान श्रीराम के चरित्र का उदाहरण देते हुए अज्ञान रूपी अंधकार को दूर कर ज्ञान रूपी प्रकाश से जीवन पथ पर प्रगति करने को प्रेरित किया । उन्होंने नारी सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं सम्मान पर बल दिया। गीतिकाव्य जयदेवरचित गीत गोविंद पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति मान्या द्वारा दी गई । कार्यक्रम की समन्वयक प्रो.जया ने विनय पत्रिका के पदों का उद्धरण देते हुए छात्राओं को अपने गुणों के स्थान पर दूसरों के गुणों को महत्व देने तथा उससे सीखने की बात कही । पंजाब के लोक नृत्य भांगड़ा पर महाविद्यालय की छात्राओं ने समूह नृत्य प्रस्तुति दी । जिला सूचना अधिकारी श्री दिलीप कुमार गुप्ता जी ने आज की वर्चुअल जगत में छात्राओं को आभासी कक्षाओं के स्थान पर वास्तविक विद्यालयी जीवन के प्रति उन्मुख एवं प्रेरित किया।शुभ्रा, साक्षी, सिमरन , खुशी , काजल , अनुष्का , अनु , मान्या , आंचल , पलक , चेल्सी, आस्था , दिव्यांशी, अंकिता,शिवानी ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। अंत में, धन्यवाद ज्ञापन का. प्राचार्या प्रो. अनुपम बंसल द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक, प्रो.जया एवं एसो.प्रो. अनुपम गुप्ता द्वारा किया गया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम  में प्रबंध समिति के सदस्य, महाविद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें। इस पूरे आयोजन में छात्रों की सहभागिता, अनुशासन और रचनात्मकता देखने लायक थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

रविन्द्र प्रताप सिंह गुर्जर को अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन हापुड़ जिले से जिलाध्यक्ष किया नियुक्त