सब्जी मण्डी से अतिक्रमण हटवा एक दर्जन तिरपाल की जब्त
प्रशासन व निगम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा आज संयुक्त रुप से जामा मस्जिद से लेकर सब्जी मण्डी होते हुए दाल मण्डी पुल तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब एक दर्जन तिरपाल जब्त की गयी।
जिलाधिकारी मनीष बंसल व नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में आज प्रशासन व नगर निगम द्वारा जामा मस्जिद, पुल सब्जी मण्डी से दाल मण्डी पुल तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यहां अनेक दुकानदारों ने न केवल अपना सामान बाहर फैला रखा था बल्कि आधी सड़क तक तिरपाल भी लगा रखी थी। ऐसे करीब एक दर्जन दुकानदारों की तिरपाल जब्त कर नगर निगम लायी गयी। प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच बी गुरुंग ने बताया कि 50 से अधिक दुकानों से अतिक्रमण हटाने के अलावा करीब 30 रेहड़िया हटाई गयी और फुटपाथ खाली कराया गया। दुकानदारों को चेतावनी दी गयी कि यदि सड़क पर उनका सामान पाया गया तो सामान जब्त कर भारी जुर्माना भी वसूला जायेगा। अभियान में प्रवर्तन दल के जवान भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ