पुरानी पेंशन हमारी मांग है सरकार ध्यान दे -नवनीत सैनी
पुरानी पेंशन कर्मचारी और शिक्षकों के बुढ़ापे का सहारा -आनंद त्यागी
मा0 मुख्य मंत्री जी से खुद मिलकर ज्ञापन दूँगा - मा0 विधायक चो0 कीरत सिंह
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- पुरानी पेंशन बहाली हेतू पश्चिम क्षेत्र उ0प्र0 मण्डल व जनपद सहारनपुर से पुरानी पेंशन बहाली के लिए जनप्रतिनिधियो के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार को ज्ञापन के क्रम में गंगोह विधायक मा0 विधायक चो0 कीरत सिंह को ज्ञापन नवनीत सैनी मंडल अध्यक्ष एवं आनंद त्यागी जिला सयोजक ने सौंपा
संघ द्वारा बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार पश्चिमी क्षेत्र उत्तर प्रदेश में संगठन द्वारा पूर्व मे जारी कार्यक्रमों की श्रखला मे पुरानी पेंशन बहाली की मांग एवं एनपीएस/यूपीएस को समाप्त करने हेतु माननीयों को ज्ञापन देने का कार्यक्रम जारी रखेंगे मण्डल प्रभारी तरुण भोला एव पश्चिम क्षेत्र उ0प्र0 के एशोसिएशन प्रभारी धर्मेन्द्र धवलहार ने सयुक्त रूप से बताया की सभी जनपदो में ज्ञापन कार्यक्रम चल रहे है जो अप्रेल माह मे भी जारी रहेंगे हमारे बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन बहाली की हमारी माँग मा0 प्रधानमन्त्री एवं मा0 मुख्यमंत्री तक ज्ञापन के माध्यम से पहुचाने का प्रयास एक दिन सफल होगा। इसके साथ ही पश्चिम उत्तर प्रदेश मे पुरानी पेंशन बहाली हेतु कर्मचारी/शिक्षको द्वारा सम्मेलन, अधिवेशन, बैठके एवं संगोष्ठी के माध्यम से जन जागरूकता हेतु कार्यक्रम जारी रहेंगे!मंडल अध्यक्ष नवनीत सैनी एवं जनपद सयोजक आनंद त्यागी ने बताया की यूपीएस के विरोध मे कार्यालय में संपर्क अभियान भोजन अवकाश के समय मे तथा बैठकों के माध्यम से संपन्न किए जाएंगे इसके साथ ही सम्पर्क, सहयोग, सदस्यता के नाम से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कार्यक्रम जारी रहेंगे। जनपद में प्रत्येक जिले में कर्मचारी/शिक्षको के सयुंक्त सम्मेल एवं अधिवेशन करके पुरानी पेंशन बहाली के लिए केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार से अपनी पुरानी पेंशन बहाल कराने के लिए आग्रह करेंगे हमारे माननीय ज़ब पुरानी पेंशन का लाभ ले सकते है तो कर्मचारी एवं शिक्षको को भी पुरानी पेंशन का लाभ देना चाइये!ज्ञापन कार्यक्रम मे सोरव गौतम, मानिक पाल, राजेश्वर दयाल, जितेंद्र कुमार, अरुण कुमार, गौरव कश्यप, सचिन मित्तल, मुकेश शर्मा सहित मुख्य पदाधिकारी मौजूद रहे!
0 टिप्पणियाँ