Ticker

6/recent/ticker-posts

केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार धर्म और जाति के नाम पर समाज को बांटने का काम कर रही है-चौ अब्दुल वाहिद

केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार धर्म और जाति के नाम पर समाज को बांटने का काम कर रही है-चौ अब्दुल वाहिद

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने वक्फ़ संशोधन विधेयक  मुस्लिम विरोधी बताते हुए कहा कि पार्टी हर स्तर पर इसका विरोध करेगी और सभी कार्यकर्ता 2027 के होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाए।

जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद अंबाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार धर्म और जाति के नाम पर कार्य कर समाज को बांटने काम कर रही है जिस कारण हिंदू और मुसलमानों के बीच नफरत फैलाई जा सके उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सदैव धर्मनिरपेक्ष राजनीति की है और करती रहेगी कभी भी नफरत की राजनीति को आगे बढ़ने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने वक्फ संविधान विधेयक को मुस्लिम विरोधी बताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी इसका पहले भी विरोध कर रहे थे और आगे भी विरोध करेगी।उन्होंने कहा कि 8 वर्ष के कार्यकाल उत्तर प्रदेश में केवल नफरत की राजनीतिक की गई है किसान शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार की कोई बात नहीं हो रही है आज महंगाई चरण सीमा पर है लेकिन सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सरकार की गलत नीतियों का पुरजोर विरोध करें और आम जनता तक इसे पहचाने का काम करें।प्रदेश सचिन मजहरी राणा एवं पूर्व मंत्री सरफराज खान जिला उपाध्यक्ष करणपाल राणा शादी वालीने कहा कि आज हमें एकजुट होकर नफरत फैलाने वाले लोगों को करारा जवाव देना होगा ताकि भाई चारा मजबूत रह सके।महिला  प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय महासचिवने रूही अंजुम एवं पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश शर्मा व पूर्व मंत्री लियाकत अली ने  कहां  2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत का लक्ष्य निर्धारित सभी लोग चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। ताकि पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार का गठन हो सके।बैठक  को  सपा प्रदेश नगर विधानसभा प्रभारी अभिषेक टिंकू अरोड़ा कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी वरिष्ठ नेता अब्दुल गफूर पूर्व जिला पंचायत सदस्य नक्षत्रपाल सुदेश गुर्जर  विलास राणा गौरव यादव संदीप सैनी महजबी खान अजीम कुरैशी हाजी खुर्शीद अच्छन यादव गुलजार सलमानी इरशाद सलमानी इरफान अलीम वीरेंद्र यादव राजकुमार बिरला कुलदीप हंस रामाशीष यादव जिंदा आसान मोहम्मद आफताब अरविंद राणा शाहजमा एडवोकेट रविदास आदि ने संबोधित किया बैठक में मोहम्मद आफताब अरविंद राणा प्रदीप वाल्मीकि अभिषेक महेंद्र राकेश योगेंद्र शर्मा गुलशन खान सुरैया खान दानिश खान रणवीर कैफ कुरैशी महेंद्र काजल खान सौरभ कुमार अभी चौधरी हरीश मसूर सलमानी ठाकुर चंद्रपाल नाजिया भरम सिंह यादव प्रदीप यादव रवि कंबोज राशिद अली प्रदीप सैनी हाजी अब्बास फरमान अली शादाब अंसारी सज्जाद माजरा शिवम अग्रवाल वेदपाल पटनी यदि मौजूद थे बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अब्दुल वाहिद ने की बैठक का संचालन सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी ने किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संवरता सहारनपुर’ का हुआ विमोचन